इनोसैंट हाट्र्स को एक और ज़बरदस्त सफलता उस समय मिली जब चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में विभिन्न वर्गों के लगभग 51 स्कूलों में से इनोसैंट हाट्र्स स्कूल को ‘एक्सीलैंस इन स्पोट्र्स’ व ‘ईको फ्रैंडली स्कूल’ के सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। स्कूल के डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर आर.एस. बावा व यूनिवर्सिटी बिज़नस स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी के डा. मनोज कुमार शर्मा ने धीरज बनाती को सम्मानित किया। गत कई वर्षों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी इनोसैंट हाट्र्स स्कूल की चारों ब्रांचों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है व लगातार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अपना दबदबा बनाए रखा है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत का नारा देते हुए समाज के लिए भी इनोसैंट हाट्र्स पूरा योगदान दे रहा है। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आसपास के गांवों को गोद लेकर वहां हर प्रकार की जागरूकता फैला रहा है। आर्गैनिक कृषि को भी उत्साहित किया जा रहा है। समय-समय पर पौधे लगाने की मुहिम भी चलाई जाती रहती है। विद्यार्थी इन स