Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindi News

इनोसैंट में मनाया गया ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’

इनोसैंट हाटर्स स्कूल ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ से संबंधित ‘हाऊ टू रीमेन हैल्दी’ विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया। सीनियर विंग ग्रीन मॉडल टाऊन में डा. हरिन्दर ने, लोहारां में डा. नीनू शर्मा, कैन्ट-जंडियाला रोड ब्रांच मेंं डा. बलविंदर पाल तथा रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल मेंं डा. सूद ने स्वास्थ्य का महत्त्व बताते हुए स्वस्थ और शक्तिशाली रहने के सुझाव दिए।  उन्होंने विद्यार्थियों को सुबह की सैर का महत्त्व बताते हुए सुबह की सैर के लिए प्रेरित किया। उन्होंंने बच्चों को अपने भोजन में हरी सब्जि़यों का सेवन करने का सुझाव दिया। विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकता के साथ उनके द्वारा दिए गए सुझाव को सुना। बच्चोंं ने डाक्टरोंं से बहुत से प्रश्न भी पूछे जिनके जवाब भी उन्हें दिए गए। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर वादा किया कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे और प्रतिदिन संतुलित आहार अवश्य ग्रहण करेंगे। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन गुलरिया, परीक्षा इंचार्ज गुरविंदर कौर, लौहारां इनोकिड्स इंचार्ज अलका

इनोसैंट हाट्र्स द्वारा सामाजिक जागरूकता संबंधी रोड शो

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनका द्वारा निकटवर्ती गांवों में सामाजिक जागरूकता के लिए विशाल रोड शो निकाला गया। यह रोड शो ‘दिशा अभियान’ के तहत निकाला गया। इस रोड शो में इंस्टीच्यूट के होटल मैनेजमैंट, एम.सी.ए., एम.बी.ए., बी.बी.ए., बी.काम (प्रोफैशनल), बी.बी.ए. (मैडीकल लैब साईंस एवं कृषि) के सैंकड़ों विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया।  इस रोड शो का मुख्य उद्देश्य समाज और लोगों में विभिन्न सामाजिक मुद्दों बारे रौशनी डालना था। इस द्वारा समाज में चल रही बुराइयों से लोगों को बचाने के लिए सचेत किया गया। इस रोड शो में विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने छ: गांवों में जागरूकता लहर चलाई। यह गांव थे-बुद्दो पिंदर, उठौला, कोहाला, निज्जरा, ललीया कलां, रामपुर ललीयां। इन गांवों में पहुंच कर विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने गांव के सरपंच, पंचों और गांव के लोगों के साथ बातचीत की और उन्हें सामाजिक तौर पर जागरुक किया। विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर पकड़े हुए थे, इन पर लिखा था-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जैविक कृषि अपनाओ, रक्तदान महादान, पौधे लगाओ-किांदगी बचाओ, नेत्र दान करो आदि। सभी

इनोसैंंट हाट्र्स मेंं मनाया गया ‘वल्र्ड टेबल टैनिस डे फार ऑल’

प्रत्येक वर्ष 6 अप्रैल को मनाया जाने वाला ‘वल्र्ड टेबल टैनिस डे फार ऑल’ इनोसैंट हाट्र्स स्कूल मेंं बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। टेबल टैनिस के खिलाडिय़ों के बीच फ्रैंडली मैच करवाए गए बच्चों को बैलून के साथ खेलने की नई तकनीक सिखाई गई। एच.ओ.डी. स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज, कोच तिलक राज, कनिका, लोहारां ब्रांच के कोच अमित ने बच्चों को टेबल टैनिस खेलने के टिप्स दिए। इनोसैंंट हाट्र्स स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ  खेलों  में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। विद्यालय मेंं खेलों को बढ़ावा देने के लिए छात्रों मेंं सभी प्रकार के खेलों मेंं रुचि उत्पन्न की जाती है। विद्यार्थियोंं का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन रहा है। विद्यालय मेंं बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन रह चुके हैं। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियोंं की प्रशंसा की एवं इसी प्रकार आगे बढऩे के लिए उन्हेंं उत्साहित किया। इनोसैंट हाट्र्स के सचिव डा. अनूप बौरी, बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर प्रयास करते रहते हैं। चारों स्कूलों (जी.एम.टी., लोहारां, कैन्ट-जंडियाल

इनोसैंट हाट्र्स के चारोंं स्कूलों में 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी सम्मानित

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल में सत्र 2019-20 के पहले दिन ‘वैलकम एसेम्बली’ के दौरान सत्र 2018-19 मेंं शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक विद्यालय में एसेम्बली के दौरान उनका स्वागत किया गया तथा भविष्य में कड़ी मेहनत, लगन, निष्ठा व ईमानदारी से आगे बढऩे का संदेश दिया। ग्रीन माडल टाऊन ब्रांच में प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए बच्चोंं का स्वागत किया तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे इसी तरह नियमित रूप से विद्यालय आएं एवं नियमों का पालन करते हुए अनुशासित रहें। बच्चोंं के सर्वांगीण विकास के लिए यह छोटी-छोटी बातेंं बहुत मायने रखती हैं तथा अनुशासन का स्थान सबसे पहला है। अनुशासन बच्चा तभी सीखता है यदि वह नियम से विद्यालय आता है। इस अवसर पर वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा समन्वयक गुरविन्दर कौर, लोहारां ब्रांच में इंचार्ज शालु सहगल, सी.जे.आर. में इंचार्ज सोनाली मनोचा, रॉयल वल्र्ड मेंं इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा, जी.एम.टी. ब्रांच मेंं इंचार्ज

इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थी-अध्यापक शानदार परिणामों के साथ लाइमलाइट में

इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन, जालन्धर के बी.एड. (जी.एन.डी.यू.) सेम-तीसरा परीक्षा (दिसम्बर-2018) के सभी विद्यार्थी-अध्यापकों ने डिसटिंक्शन हासिल की। 46 प्रतिशत विद्यार्थी-अध्यापकों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 35 प्रतिशत विद्यार्थी-अध्यापक ने 80-90 प्रतिशत अंक हासिल किए। छह विद्यार्थी-अध्यापक- अमृत अरोड़ा, अंकिता खेड़ा, दीक्षा त्रेहन, कोमल साही, रवनीत कौर और स्वाति वर्मा ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया। तीन विद्यार्थी-अध्यापक कनिका जैन, रितिका और चांदनी कपूर ने 92.25 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। दो विद्यार्थी-अध्यापकों तन्वी और रश्मिंदर साही ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यकारी निदेशक (कालेज), बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट, श्रीमती आराधना बौरी ने विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा की गई प्राप्ति की सराहना की। प्राचार्य डा. अरजिन्द्र सिंह ने विद्यार्थी-अध्यापकों को और अधिक प्रयास करने और अगले सत्र में भी पूरे मनोयोग से काम करने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधन, प्राचार्य और फैकल्ट

इनोसैंट हाट्र्स में हवन के साथ नए सत्र का शुभारम्भ

इनोसैंट हाट्र्स मेंं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष नए सत्र 2019-20 के शुभारम्भ के लिए स्कूल परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन-यज्ञ मेंं एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलज़ श्रीमती शैली बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ कॉलेजिस श्रीमती आराधना बौरी, प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, गुरमीत (इनोकिड्स इंचार्ज जी.एम.टी.), प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन कौर, परीक्षा इंचार्ज गुरविन्दर कौर, लोहारां इंचार्ज मिस शालू, इनोकिड्स इंचार्ज लोहारां अलका, कैन्ट-जंडियाला रोड इंचार्ज सोनाली व नीतिका कपूर तथा ‘द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल’ इंचार्ज मीनाक्षी, जसमीत बख्शी, पूजा राणा ने आहुतियां डालकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रो. शर्मा, प्रो. जसवंत शर्मा व वरिष्ठ शिक्षकोंं ने यज्ञ में आहुति डालकर छात्रों के भविष्य के लिए मंगल कामनाएं कीं। पूर्णाहुति के बाद सभी सदस्यों ने नए सत्र के शुभारम्भ पर एक-दूसरे को बधाई दी। राजीव पालीवाल ने पूर्व सत्र में अध्यापकों द्वारा की गई मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की गई तथा सत्र 2019-20 के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

शिक्षा के सबसे बड़े पैमाने पर इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन का परिणाम

इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थी-अध्यापकों ने जीएनडीयू की परीक्षा बी.एड. सैमेस्टर-1 (दिसम्बर-2018) मेंं जालन्धर जि़ले में दूसरा सर्वोच्च स्थान हासिल किया। 83 फीसदी विद्यार्थी-अध्यापकों ने प्रथम श्रेणी और 21 फीसदी विद्यार्थी-अध्यापकोंं ने डिस्टिंक्शन हासिल किए। कालेज मेंं निशिता  चोपड़ा ने पहला, समनप्रीत कौर ने दूसरा और अचलप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राप्तकर्ताओं ने प्राचार्य और संकाय सदस्यों को गुणात्मक डिजिटल शिक्षा प्रदान करने और शैक्षणिक प्रक्रिया में सूत्रधार के रूप में कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। निशिता चोपड़ा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग सोचते हैं कि उत्कृष्ट परिणाम केवल छात्र की कड़ी मेहनत के कारण आते हैं, लेकिन वास्तव मेंं इन परिणामों का एक बड़ा हिस्सा शिक्षकों, दोस्तों और परिवार की सहायता से होता है। प्रबंधन के सदस्यों, प्रिंसीपल और स्टाफ के सदस्योंं ने छात्र-शिक्षकों को उनके शानदार परिणाम के लिए बधाई दी। प्रिंसीपल डॉ. अरजिन्दर ङ्क्षसह ने इस सफलता के लिए संकाय सदस्यों, छात्रों और प्रबंधन

अनुसंधान विद्वानों को प्रदान की गई सांख्यकीय तकनीकें

डा. अरजिन्दर ङ्क्षसह, प्रिंसीपल इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन जालन्धर ने गत दिवस ‘रिसर्च प्रपोजल एंड स्टैटिस्टिकल एनालिसिस की तैयारी’ विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला में संवादात्मक सत्र आयोजित किया। यह शोध कार्यशाला संत बाबा भाग ङ्क्षसह यूनिवर्सिटी, डिपॉर्टमैंट ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित की गई थी। डा. अरजिन्दर ङ्क्षसह, संसाधन व्यक्ति ने मुख्य रूप में एनालिसिस में एसपीएसएस की भूमिका के बारे में अवगत करवाया।  डा. तीर्थ सिंह द्वारा तकनीकी सत्र ‘अनुसंधान प्रस्ताव तैयार करना’ विषय पर आयोजित किया गया। अनुसंधान विद्वानों को अनुसंधान प्रस्ताव के विभिन्न घटकों के बारे में परिचित कराया गया। मात्रात्मक और गुणात्मक अनुसंधान भी स्पष्ट किया गया था। कार्यशला में विश्वविद्यालय के चांसलर कुलपति, डीन शिक्षा और पंजाब विश्वविद्यालय के अन्य संसाधन व्यक्तियों सहित कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद् उपस्थित थे। इस आयोजन ने प्रतिभागियों को नवीन तकनीकों के साथ काम करने, वैध और विश्वसनीय परीक्षणों का उपयोग करने, अनुसंधान के विभिन्न तरीकों का उपयोग करने और अनुसंधान प्रस्तावों में सुधार के लिए तंत्र स्थापित करने

होटल मैनेजमैंट, आईटी, मैडीकल लैब साईंस और बिजनैस मैनेजमैंट के विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की दूसरे दीक्षांत समारोह में डा. बलकार सिंह ने दी विद्यार्थियों को डिग्रियां अब सोसायटी की सेवा को तैयार हैं विद्यार्थी : जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद दीक्षांत समारोह हर विद्यार्थी और अभिभावक के लिए बहुत अहम होता है। विद्यार्थी डिग्री हासिल करने के बाद समाज के लिए सेवा देने को तैयार हो चुके होते हैं। अब उनका फर्ज है कि वह समाज के लिए अपना अहम योगदान दें। यह शब्द इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की दूसरे दीक्षांत समारोह में पहुंचे मुख्यातिथि इन्द्र कुमार गुजराल पंजाब टैकिनकल यूनिवर्सिटी के डीन (अकादमिक) डा. बलकार सिंह ने 97 स्टूडैंट्स को डिग्रियां बांटने के बाद कहे।  उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इसमें होटल मैनेजमैंट, आईटी, मैडीकल लैब साईंस और बिजनैस मैनेजमैंट के विद्यार्थी शामिल थे। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के सचिव डा. अनूप बौरी ने कहा कि हम शिक्षा को हर बच्चे और वर्ग तक पहुंचने के लिए काम कर रहे हैं और हम इस मिशन में सफल भी हो रहे हैं। दूसरा दीक्षांत समारोह हमारे के लिए गर्व क

इनोसैंट हाट्र्स लोहारां कैम्पस के विद्यार्थियोंं का शैक्षणिक टूर

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्ज़, लोहारां कैम्पस के होटल मैनेजमैंट बी.टी.टी.एम. (समैस्टर-2) एवं ए.टी.एच.एम. (समैस्टर-4) के विद्यार्थियों का शैक्षणिक टूर आयोजित किया गया। एयरलाइन्स एंड टूरिज़्म के विद्यार्थी भी इस टूर मेंं शामिल हुए। विद्यार्थियों को चंडीगढ़ में प्रसिद्ध स्थानों जैसेकि रॉक गार्डन, सुखना झील,  सैक्टर-35 मार्किट, अलग-अलग फूड प्वाइंट आदि पर ले जाया गया। इस टूर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित टूरिज़्म बारे जानकारी देना था। चंडीगढ़ तथा पंजाब क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के बारे विद्यार्थियों को इस टूर के दौरान जानकारी दी गई।  इस टूर पर विद्यार्थियों के साथ असिस्टैंट प्रोफैसर अर्शदीप सिंह व असिस्टैंट प्रोफैसर रंजना गए तथा उन्होंंने विद्यार्थियों को टूरिज़्म के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे जो भी कोर्स मेंं पढ़ते हैं, उसे वास्तविक जीवन में नज़दीक से अनुभव करके ज्यादा सीखते हैं। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पॉल ने कहा कि ऐसे टूर आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को अधिक जानकारी देना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

इनोसैंट हाट्र्स लोहारां कैम्पस में एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्ज़, लोहारां कैम्पस में डाटा साईंस विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित की गई, जिसमें एम.सी.ए. एवं बी.सी.ए. के लगभग 50 विद्यार्थियोंं ने भाग लिया। इस वर्कशाप में लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के सी.एस.ई. विभाग के असिस्टैंट प्रोफैसर रविंदर सिंह मुख्य प्रवक्ता के रूप में पहुंचे। इस वर्कशाप में कैरियर गाइडैंस के साथ-साथ विभिन्न तकनीकों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। रविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को डाटा साईंस की ज़रूरत व महत्त्व के बारे बताया और विभिन्न कम्पनियों मेंं डाटा सर्वेक्षण करवाने के लिए डाटा साईंस का उपयोग कैसे किया जाता है, इस बारे भी रोशनी डाली। टैबुलर साफ्टवेयर से काम करने के बारे भी उन्होंने विद्यार्थियोंं को बताया। उन्होंंने अपने करियर के शुरुआती दौर के अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि जि़ंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मेंं आई.टी. इंडस्ट्री में काम करने वाले ही असली मास्टर हैं। ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने वर्कशाप के अंत में रविंदर सिंह की ओर से

इनोकिड्स के चारोंं स्कूलों में बच्चों ने खेली फूलों की होली

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों के इनोकिड्स (जी.एम.टी., लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फूलों की होली खेलकर तथा ऑरगैनिक गुलाल से एक-दूसरे को तिलक लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।  बहुत से बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए तथा बड़े उत्साह से फूलों के साथ होली खेलकर इस पर्व को मनाया। अध्यापिकाओं ने बच्चों को होलिका की कहानी सुनाई तथा होली के पर्व का महत्त्व समझाया। उन्हें सिंथेटिक रंगों का इस्तेमाल करने से होने वाले नुक्सान बताए गए तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि वे इको-फ्रैंडली रंगोंं का इस्तेमाल करें तथा सिर्फ तिलक लगाएं।  पानी को भी व्यर्थ न करेंं, उन्हें सेव वॉटर का संदेश दिया गया। बच्चोंं ने वादा किया कि वे सिंथेटिक रंगोंं का इस्तेमाल नहीं करेंगे। बच्चों को समझाया गया कि होली प्रेम तथा आपसी भाईचारे का संदेश लेकर आती है। बच्चों ने खूब मस्ती की। इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (द रॉयल वल्र्ड) ने बताया कि विद्यालय में सभी पर्व मनाने का उद्देश्य बच्चों को अप

इनोसैंट हाट्र्स के बच्चों के लिए औद्योगिक दौरा

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा अपने मैनेजमैंट के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक दौरे का आयोजन किया गया, जोकि लुधियाना में बोन बिस्कुट में था। इस दौरे के दौरान असिस्टैंट प्रोफैसर मीनल वर्मा व असिस्टैंट प्रोफैसर पंकज सल्होत्रा उनके साथ उनको मागदर्शन देने के लिए गए। उन्होंंने विद्यार्थियों को औद्योगिक दौरे के उद्देश्य व ज़रूरत बारे बताया। विद्यार्थियों ने बोन बिस्कुट बनाने वाले प्लांट का भी दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान के कामकाज के तरीके से अवगत करवाना था। विद्यार्थियोंं ने प्लांट के कामकाज के बारे बारीकी से जानकारी प्राप्त की। इंडस्ट्री के प्लांट प्रबंधक ने विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय क्वालिटी कंट्रोल के बारे में भी बताया, जोकि इंडस्ट्री अपने लिए लागू करती है।  विद्यार्थियोंं ने इस दौरे को सफल बताया व भविष्य के लिए इसको लाभदायक बताया।

इनोकिड्स के बच्चों ने एडवेंचर कैंप में की मस्ती

 इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों के इनोकिड्स के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने कैंप कामरेड फगवाड़ा में एक दिन का एडवैंचर कैंप लगाया। यह कैंप ‘रॉक स्पोट्र्स’ के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया।  दो दिन चले इस डे-कैंप में इनोकिड्स के के.जी.1 तथा के.जी.2 के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को बहुत सी गतिविधियां करवाई गई। बच्चों ने जि़प-लाइन का भरपूर आनन्द लिया। कमांडो नैट, बैलेंस बीम, बर्मा ब्रिज, हॉर्स हर्डल, स्पोर्ट क्लाइम विंग, डबल रोप ब्रिज, बौडी जार्ब आदि गतिविधियों के अलावा बच्चों ने पौट्री भी सीखी। दोपहर का खाना खाने के बाद बच्चों ने डी.जे. की धुन पर नृत्य किया। प्रत्येक बच्चे के लिए दस गतिविधियों में लेना आवश्यक बनाया गया। इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारा) नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) पूजा राणा (रॉयल ब्लड) ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए आऊटडोर गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। कार्यकारी डायरेक्टर ऑफ स्कूल्स श्रीमती शैली बौरी ने बताया कि बच्चों में आत्मविश्वास जगाने के लिए इनोसैंट

इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने इंटरनैशनल लाइफ स्किल ओलिम्पियाड में पाए ग्लोबल रैंक

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों के विद्यार्थियों ने इंटरनैशनल लाइफ स्किल ओलिम्पियाड में शानदार प्रदर्शन करके ग्लोबल रैंक हासिल किए तथा विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। पिछले दिनों आयोजित इस ओलिम्पियाड में बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। यह परीक्षा ऑनलाइन थी तथा प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी यूनीक आई.डी. दी गई। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस अवसर पर 11 विद्यार्थियों ने ग्लोबल रैंक हासिल किया। लोहारां ब्रांच से जैसिका मेहता ने चौथा ग्लोबल रैंक प्राप्त किया, जबकि आभा शर्मा ने दसवां ग्लोबल रैंक प्राप्त किया। ग्रीन माडल टाऊन ब्रांच में चौथी कक्षा में पढऩे वाले हेमनवीर सिंह ने आठवां स्थान, साक्षी एरी ने छठा स्थान, दिव्यांश श्रीवास्तव, रिधि ढींगरा, मंथन, वशिष्ठ, सिद्धांत शर्मा, समृद्धि तथा केशव ने दसवां ग्लोबल रैंक हासिल किया। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन ही प्राप्त हुए। इस शानदार सफलता पर इनोसैंट हाट्र्स के सचिव डाक्टर अनूप बौरी ने विद्यार्थियों व अनेक अभिभावकों को बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इनोसैं

इनोसैंट हाट्र्स कालेज, ऑफ एजुकेशन ने त्रिवेणी-2019 इंटर कालेज प्रतियोगिता का आयोजन किया

इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन, जालन्धर ने त्रिवेणी-2019 थ्री जेनरेशन टीचर्स-मीट, इंटर कालेज प्रतियोगिताएं आयोजित की ताकि शिक्षकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया जा सके। प्रतियोगिता में बारह कालेजों ने निम्नलिखित प्रतियोगितायों ने भाग लिया :एम.सी.क्यू., ऑन-द-स्पॉट पावरप्वाइंट तैयारी और प्रस्तुति और पोस्टर प्रस्तुति। दूर-दूर से भाग लेने वाले विभिन्न कालेजों में सी.टी. कालेज ऑफ एजुकेशन मकसूदां, कमला नेहरू कालेज ऑफ एजुकेशन फगवाड़ा, गुरु नानक कालेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमैन कपूरथला, पैराडाइज कालेज ऑफ एजुकेशन, एम.के. कालेज ऑफ एजुकेशन जालन्धर, रामगढिय़ा कालेज ऑफ एजुकेशन फगवाड़ा, लायलपुर खालसा कालेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमैन जालन्धर, पठानकोट कालेज ऑफ एजुकेशन पठानकोट, श्री गुरु अंगद देव कालेज ऑफ एजुकेशन खडूर साहिब तरनतारन, सिडाना इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन अमृतसर, एस.एम.डी. आर.एस.डी. कालेज ऑफ एजुकेशन पठानकोट, संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय जालन्धर थे। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन प्रख्यात शिक्षाविदों, शिक्षा कालेजों के प्रचार्यों और आई.सी.टी. में राष्ट्रपति अवार्डी द्वारा किया

इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया

श्री गुरु अंगद देव कालेज ऑफ एजुकेशन, खडूर साहिब तरनतारन में आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में इनोसैंंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन, जालन्धर के बी-एड सैमेस्टर-2 के विद्यार्थी-अध्यापक प्रिंकल स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही और बैस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रियंका टंडन को प्रशंसा पुरस्कार मिला। पोस्टर मेकिंग और पॉट डेकोरेशन मेंं इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थी-अध्यापकों ने भाग लिया। प्रबंधन, प्राचार्य और स्टाफ सदस्योंं ने प्रतिभागियों की सराहना की

इनोकिड्स के.जी.-2 के विद्यार्थियों के लिए ग्रैजुएशन सैरेमनी का आयोजन

इनोसैंट हाट्र्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड, द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) मेंं इनोकिड्स के.जी.-2 के विद्यार्थियों के लिए ग्रैजुएशन सैरेमनी का आयोजन किया गया। उनके लिए पोपिंग पार्टी भी रखी गई। बच्चे नीले रंग के गाऊन तथा लाल रंग की कैप पहनकर डिग्री लेने आए थे और बेहद खुश नज़र आ रहे थे। पोपिंग पार्टी के दौरान बच्चोंं ने खूब मस्ती की। बच्चोंं ने मिलकर डांस किया और कविताओं के ज़रिये अपने अध्यापकों का धन्यवाद किया। बच्चे एक ओर तो पहली कक्षा में जाने के लिए उत्साहित थे परन्तु साथ ही उन्हें अपनी अध्यापिकाओं, जिन्होंंने उन्हेंं नर्सरी और के.जी. में पढ़ाया, उन्हें छोडक़र जाने का दुख भी था।  इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.),  अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.), पूजा राणा (द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) ने बच्चों को उनकी प्रमोशन पर बधाई दी।  इस अवसर पर उन्हें पास प्रमाण पत्र दिया गया, जिस पर बच्चे की फोटो प्रिंट की गई थी। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर आफ स्कूलज़ श्रीमती शैली बौरी ने बच्चोंं को शुभकामनाएं दीं।

इनोसैंट हाट्र्स लौहारां कैम्पस का रहा शानदार परिणाम

इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी द्वारा नवंबर, 2018 में ली गई परीक्षा में इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्का, लोहारां कैम्पस के विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम प्राप्त किए हैं। 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके कालेज और अपने अभिभावकों का नाम रौशन किया और 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं :- कमलजीत कौर (बीसीए-1) 90 प्रतिशत, दियाल कौर (बीसीए-3) 90.4 प्रतिशत, मरीन (बीसीए-5) 92.9 प्रतिशत, लवलीन कौर (एमसीए-5) 93.8 प्रतिशत, गुलविन्द्र (एमसीए-5) 91.7 प्रतिशत, इंद्रजीत (एमसीए-5) 91.7 प्रतिशत, मुस्कान (एमएलएस-2) 94 प्रतिशत, गरिमा (एमएलएस-2) 92 प्रतिशत, साफिया (एमएलएस-3) 90 प्रतिशत, रितू (एमएलएस-5) 95 प्रतिशत, सोनिया (एमबीए-1) 90 प्रतिशत, जसप्रीत (बीबीए-3) 90 प्रतिशत, अतुल (बीबीए-5) 90 प्रतिशत, साक्षी (बी.कॉम-1) 91.6 प्रतिशत, मनीशा (बी.कॉम-5) 91.6 प्रतिशत, मनप्रीत (बी.कॉम-5) 91.6 प्रतिशत, मनीत टाक (एग्री-5) 91.3 प्रतिशत, हरमीत (ए