इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन, जालन्धर के बी.एड. (जी.एन.डी.यू.) सेम-तीसरा परीक्षा (दिसम्बर-2018) के सभी विद्यार्थी-अध्यापकों ने डिसटिंक्शन हासिल की। 46 प्रतिशत विद्यार्थी-अध्यापकों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 35 प्रतिशत विद्यार्थी-अध्यापक ने 80-90 प्रतिशत अंक हासिल किए।
छह विद्यार्थी-अध्यापक- अमृत अरोड़ा, अंकिता खेड़ा, दीक्षा त्रेहन, कोमल साही, रवनीत कौर और स्वाति वर्मा ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया। तीन विद्यार्थी-अध्यापक कनिका जैन, रितिका और चांदनी कपूर ने 92.25 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। दो विद्यार्थी-अध्यापकों तन्वी और रश्मिंदर साही ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यकारी निदेशक (कालेज), बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट, श्रीमती आराधना बौरी ने विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा की गई प्राप्ति की सराहना की। प्राचार्य डा. अरजिन्द्र सिंह ने विद्यार्थी-अध्यापकों को और अधिक प्रयास करने और अगले सत्र में भी पूरे मनोयोग से काम करने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधन, प्राचार्य और फैकल्टी सदस्यों ने सभी विद्यार्थी-अध्यापकों को शानदार परिणाम के लिए बधाई दी। सभी विद्यार्थी-अध्यापकों ने डिसटिंक्शन प्राप्त करने के बाद विजयी महसूस किया और अपने अध्यापकों का धन्यवाद किया।