प्रत्येक वर्ष 6 अप्रैल को मनाया जाने वाला ‘वल्र्ड टेबल टैनिस डे फार ऑल’ इनोसैंट हाट्र्स स्कूल मेंं बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
टेबल टैनिस के खिलाडिय़ों के बीच फ्रैंडली मैच करवाए गए बच्चों को बैलून के साथ खेलने की नई तकनीक सिखाई गई। एच.ओ.डी. स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज, कोच तिलक राज, कनिका, लोहारां ब्रांच के कोच अमित ने बच्चों को टेबल टैनिस खेलने के टिप्स दिए। इनोसैंंट हाट्र्स स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। विद्यालय मेंं खेलों को बढ़ावा देने के लिए छात्रों मेंं सभी प्रकार के खेलों मेंं रुचि उत्पन्न की जाती है। विद्यार्थियोंं का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन रहा है। विद्यालय मेंं बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन रह चुके हैं। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियोंं की प्रशंसा की एवं इसी प्रकार आगे बढऩे के लिए उन्हेंं उत्साहित किया। इनोसैंट हाट्र्स के सचिव डा. अनूप बौरी, बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर प्रयास करते रहते हैं। चारों स्कूलों (जी.एम.टी., लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) के जि़लास्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्र स्तरीय विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में राहत प्रदान की जाती है।