इनोसैंट हाट्र्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड, द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) मेंं इनोकिड्स के.जी.-2 के विद्यार्थियों के लिए ग्रैजुएशन सैरेमनी का आयोजन किया गया।
उनके लिए पोपिंग पार्टी भी रखी गई। बच्चे नीले रंग के गाऊन तथा लाल रंग की कैप पहनकर डिग्री लेने आए थे और बेहद खुश नज़र आ रहे थे। पोपिंग पार्टी के दौरान बच्चोंं ने खूब मस्ती की।
बच्चोंं ने मिलकर डांस किया और कविताओं के ज़रिये अपने अध्यापकों का धन्यवाद किया। बच्चे एक ओर तो पहली कक्षा में जाने के लिए उत्साहित थे परन्तु साथ ही उन्हें अपनी अध्यापिकाओं, जिन्होंंने उन्हेंं नर्सरी और के.जी. में पढ़ाया, उन्हें छोडक़र जाने का दुख भी था।
इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.), पूजा राणा (द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) ने बच्चों को उनकी प्रमोशन पर बधाई दी।
इस अवसर पर उन्हें पास प्रमाण पत्र दिया गया, जिस पर बच्चे की फोटो प्रिंट की गई थी।
इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर आफ स्कूलज़ श्रीमती शैली बौरी ने बच्चोंं को शुभकामनाएं दीं।
उनके लिए पोपिंग पार्टी भी रखी गई। बच्चे नीले रंग के गाऊन तथा लाल रंग की कैप पहनकर डिग्री लेने आए थे और बेहद खुश नज़र आ रहे थे। पोपिंग पार्टी के दौरान बच्चोंं ने खूब मस्ती की।
बच्चोंं ने मिलकर डांस किया और कविताओं के ज़रिये अपने अध्यापकों का धन्यवाद किया। बच्चे एक ओर तो पहली कक्षा में जाने के लिए उत्साहित थे परन्तु साथ ही उन्हें अपनी अध्यापिकाओं, जिन्होंंने उन्हेंं नर्सरी और के.जी. में पढ़ाया, उन्हें छोडक़र जाने का दुख भी था।
इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.), पूजा राणा (द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) ने बच्चों को उनकी प्रमोशन पर बधाई दी।
इस अवसर पर उन्हें पास प्रमाण पत्र दिया गया, जिस पर बच्चे की फोटो प्रिंट की गई थी।
इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर आफ स्कूलज़ श्रीमती शैली बौरी ने बच्चोंं को शुभकामनाएं दीं।