
इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्का, लोहारां में गैस्ट लैक्चर आयोजित किया गया। यह लैक्चर होटल मैनजमैंट विभाग के विद्यार्थियों के लिए था और इस लैक्चर के लिए विशेष रूप से बहरीन की कैरीबओ काफी के आपरेशन मैनेजर संजय कुमार पहुंचे जिन्होंने अपने विचार विद्यार्थियों से सांझे किए। होटल मैनेजमैंट विभाग के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की जानकारी में वृद्दि करना और उनको अपडेट करना था। संजय कुमार ने सत्र की शुरुआत अपने अनुभव सांझे करके की कि कैसे कैरियर की शुरुआत के समय उनको कौन-कौन से दौर में गुजरना पड़ा। उन्होंने होटल व्यवसाय के विद्यार्थियों को उत्साहित किया कि वह जो भी कार्य करें या जो भी कार्य सीखें, उसमें अपनी पूरी मेहनत एवं लगन लगा दें। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह कभी भी हार न मानें। उन्होंने कहा कि सब कार्यों की तरह इस क्षेत्र में भी मेहनत की बहुत कारूरत है। वर्तमान समय और आने वाला समय होटल व्यवसाय के लिए बहुत बढिय़ा है और उन बच्चों को स्वस्थ जिंदगी अपनाने के लिए भी कहा। सत्र के अंत में इनोसैंट ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्का के ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने संजय कुमार को धन्यवाद किया और कहा कि इसी प्रकार बच्चों को उत्साहित करने के लिए समय-समय पर अन्य अनुभवी शख्सियतों को आमंत्रित करते रहेंगे।