इनोसैंट हाट्र्स स्कूल के ईको क्लब के विद्यार्थियों ने देश की स्वतंत्रता के खातिर शहीद होने वालों के नाम पर पौधे लगाकर उनको श्रद्धांजलि दी। इनोसैंट हाट्र्स की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सप्ताह मनाते हुए गुणकारी औषधीय पौधे लगाए। इन पौधों का लगाना न केवल पर्यावरण की देखभाल करना है बल्कि हमारी स्वतंत्रता के लिए उन किाम्मेवारियों को याद करवाना है, जिनकी छाप वह शहीद अपने कार्यों से हमारे मन में छोड़ गए हैं। ऐसे कारणों से आज की युवा-पीढ़ी शहीद भगत सिंह, शहीद ऊधम सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, करतार सिंह सराभा जैसे शूरवीरों के कार्यों को हमेशा अपने दिलो-दिमाग में रखेगी। इस प्रकार वह समाज की सेवा करते हुए अपने पर्यावरण के साथ जुडक़र उसे हमेशा साफ और हराभरा बनाने में प्रयत्नशील रहेंगे। वह इन पौधों के लाभ जानते हुए प्राकृतिक की देखभाल के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
डायरैक्टर प्रिंसीपल आफ स्कूलका धीरज बनाती और वाईस प्रिंसीपल व कल्चरल प्रमुख शर्मिला नाकरा ने विद्यार्थियों को पौधे लगाने और प्राकृतिक की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।