इनोसैंट हाट्र्स स्कूल, लोहारां में सी.बी.एस.सी. के निर्देशोंं के तहत एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित की गई, जिसका विषय था जीवन कौशल। इस वर्कशाप में अमृतपाल सिंह चावला (डायरैक्टर प्रिंसीपल, रयात बाहरा इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर) रिसोर्सपर्सन थे। वर्कशाप में सी.बी.एस.ई. द्वारा मान्यता प्राप्त जालन्धर व आसपास के क्षेत्रों के स्कूलोंं के 43 अध्यापकों ने भाग लिया।
वर्कशाप को दो हिस्सोंं में बांटा गया था जिसमें जीवन कला विकास के कौशलों का महत्व बताय गया। इस वर्कशाप में ज्ञानात्मक, विवेकनात्मक, साकारात्मक, अंर्तवैयक्तिक, सामाजिक और अन्य कौशलों आदि के बारे में अमृतपाल सिंह चावला ने विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि जीवन कौशल अध्यापन किसी भी व्यक्ति को जीवन में प्रगतिशील सोच वाला बनाने में बेहद मदद करता है। उन्होंने जीवन कौशल के प्रमुख बिन्दुओं संबंधी भी बताया। उन्होंने बताया कि कई सामाजिक बुराइयों को जीवन कौशल के प्रभाव से समाप्त किया जा सकता है। यह वर्कशाप बेहद प्रभावशाली ढंग से आयोजित हुई। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती व शालु सहगल मैडम ने अमृतपाल सिंह चावला को सम्मानित किया।