इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्ज़ लोहारां के होटल मैनजमैंट के 21 विद्यार्थी एबसोलूट बारबीक्यू चेन के लिए 2.50 लाख वार्षिक वेतन पैकेज पर चुने गए। विद्यार्थियों का चयन शैफ व जी.एस.ए. (गैस्ट सर्विस एसोसिएट) के पद के लिए हुआ। विद्यार्थी अपने प्रदर्शन से खुश व संतुष्ट नज़र आए व अपनी सफलता के लिए उन्होंने अपने अभिभावकों व अध्यापकों प्रति आभार व्यक्त किया। ट्रेनिंग व भर्ती प्रमुख लोकेश गुप्ता विद्यार्थियों के प्रदर्शन व उनकी जानकारी को लेकर बहुत खुश नज़र आए व उन्होंने कहा कि इनोसैंट हाट्र्स कालेज अपने विद्यार्थियों को बहुत मेहनत करवा रहा है व कालेज द्वारा किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। ट्रेनिंग व प्लेसमैंट अधिकारी अनुभव सचदेवा ने बताया कि इंटरव्यू के तीन राऊंड थे। पहले राऊंड में लिखित टैस्ट था। उसके बाद विद्यार्थियों के लिए ग्रुप डिस्कशन करवाई गई। अंतिम राऊंड में आमने-सामने इंटरव्यू थी। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल दीपक पाल ने विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा किये गए प्रयासों की प्रशंसा की।
बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के सचिव डा. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को बधाई दी व कहा कि मेहनत करते रहने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने इन विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों पर गर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।