बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मेडीकल ट्रस्ट के
अंतर्गत इनोंसैंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला
रोड व रॉयल वर्ल्ड में वर्ल्ड लिटरेसी डे मनाया गया। ट्रस्ट द्वारा स्वच्छ
भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत का उद्देश्य लेकर यह साक्षरता अभियान चलाया
जा रहा है। इसके तहत हेल्पिंग स्टॉफ को लिखना व पढ़ना सिखाया जाएंगा जिसके
अंतर्गत पत्र लिखना, बैंक के फार्म भरना आदि सिखाया जाएंगा। स्कूल का स्टॉफ
पहले से ही इस मिशन पर कार्यरत है।
स्कूल के सभी विद्यार्थी भी इस मिशन के साथ जुड़े है। ऐकेडैमिक
सैक्रेटरी डॉ. अनूप बौरी, मेडीकल सैक्रेटरी डॉ चंद्र बौरी ने इन लोगो की
मदद के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्कूल मैनेजमैट के इस प्रयास को
सबने सराहा है। इस प्रकार के कार्यो के लिए यह ट्रस्ट सदैव तत्पर रहती है।
उनका यह प्रयास इन लोगो में अवश्य ही आत्मविश्वास उत्पन्न करेंगा।