इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्ज़, लोहारां कैम्पस में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रैडीसन होटल, जालन्धर के कार्यकारी शैफ राहुल रावत मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने पर्यटन इंडस्ट्री के उद्देश्य व इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य बताया। यह आयोजन पर्यटन व संस्कृति के संरक्षण थीम पर आधारित था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुसार विभाग द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिनमें कंट्री मैनिया, कवर सैटअप, नैपकिन फोल्डिंग, मैकटेल तैयार करनी, बैड मेकिंग, रंगोली, वन-मिनट मैनेजर, मॉडल मेकिंग, प्रमुख थे। यह कार्यक्रम बी.एस.सी. (होटल मैनेजमैंट) के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया।
इस दिवस के अवसर पर पर्यटन के उद्देश्य के साथ-साथ इसके सामाजिक, संस्कृति, राजनीतिक व आर्थिक मूल्यों के बारे अध्यापन स्टाफ व गैर-अध्यापन स्टाफ को बताया गया। ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि देश में पर्यटन को प्रफुल्लित करने के लिए और कदम उठाए जाने की ज़रूरत है। हमारे विद्यार्थियों की तरह देश के हर नागरिक को पर्यटन को प्रफुल्लित करने व जि़म्मेदार नागरिक बनने के लिए शपथ लेनी चाहिए।