इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में प्री-स्कूल व नर्सरी के लिए दाखिला फार्म 1 दिसम्बर 2018 को उपलब्ध : ऑनलाइन सुविधा भी आरंभ
इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड ब्रांच एवं द रॉयल व्लर्ड इंटरनैशनल स्कूल (बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के तहत) में प्री-स्कूल व नर्सरी कक्षाओं के लिए दाखिला फार्म केवल 1 दिसम्बर, 2018 को ही उपलब्ध होंगे। इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने बताया कि इस वर्ष से दाखिला फार्म प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी आरंभ की गई है। इसके लिए अभिभावकों को स्कूल की वैबसाइट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू आईएसजीआई. इन पर क्लिक करना होगा। इनोसैंट हाट्र्स की लोहारां ब्रांच में के.जी.1 में दाखिला लेने हेतु दाखिला फार्म केवल 3 दिसम्बर, 2018 को मिलेंगे जो इनोसैंट हाट्र्स की जी.एम.टी. व लोहारां ब्रांच में उपलब्ध होंगे। इनोसैंट हाट्र्स के कैम्पस कैंट जंडियाला रोड में के.जी.1, के.जी.2 तथा कक्षा तीसरी से आठवीं तक के लिए दाखिला फार्म 3 दिसम्बर, 2018 से मिलने प्रारंभ हो जाएंगे जो इनोसैंट हाट्र्स के जी.एम.टी. कैम्पस व कैंट जंडियाला रोड कैम्पस में उपलब्ध होंगे। इनोसैंट हाट्र्स के द रॉयल व्लर्ड इंटरनैशनल स्कूल नूरपुर कैम्पस में के.जी.1 से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए दाखिला फार्म 3 दिसम्बर, 2018 से मिलने आरंभ हो जाएंगे जो इनोसैंट हाट्र्स के जी.एम.टी. कैम्पस व द रॉयल व्लर्ड इंटरनैशनल स्कूल, नूरपुर कैम्पस में उपलब्ध होंगे। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के तहत चल रहे सभी स्कूल एक निश्चित उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र को नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।