इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्ज़, लोहारां कैम्पस के विद्यार्थी मैरीयट चेन के चुने गए। होटल मैनेजमैंट के प्रीती, गुरप्रीत, लवप्रीत का चयन गुडग़ांव के कंट्रीयार्ड, मैरीअट के लिए एफ एंड बी. सर्विस में गैस्ट सर्विस सहायक के रूप में किया गया। यह एक साझा प्लेसमैंट अभियान था जिसमें सी.टी. इंस्टीट्यूट, दोआबा कालेज, पी.सी.टी.ई. लुधियाना, डिप्स इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थी अपने प्रदर्शन से खुश व संतुष्ट नज़र आए व इसके लिए उन्होंने अपने अभिभावकों व अध्यापकों के सिर सेहरा बांधा। कम्पनी के एच.आर. मैनेजर इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों की जानकारी व प्रदर्शन से बहुत खुश नज़र आए। उन्होंने कहा कि कालेज द्वारा अपने विद्यार्थियों को बहुत मेहनत करवाई गई है।
ट्रेनिंग व प्लेसमैंट अधिकारी अनुभव ने बताया कि इस चयन के दौरान तीन राऊंड करवाए गए। पहला राऊंड लिखित टैस्ट का था, इसके बाद ग्रुप डिस्कशन करवाई गई व अंतिम राऊंड आमने-सामने इंटरव्यू का था।
होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा किये गए प्रयासों की प्रशंसा की व बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनको अपने विद्यार्थियों व स्टाफ पर गर्व है। उन्होंने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।