इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्शून्स, लोहारां कैंपस में होटल मैनेजमैंट के विद्यार्थियों के लिए गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने आई.टी.सी. फार्चून जालन्धर से एच.आर. मैनेजर अभिनभ राणा तथा एफ एंड बी मैनेजर अभिषेक बाली का स्वागत किया। इस लैक्चर का उद्देश्य विद्यार्थियों की जानकारी तथा कौशल में वृद्धि करना था। सैशन की शुरुआत अभिषेक बाली द्वारा अपने कैरियर के शुरुआती अनुभव सांझे करते हुए की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को काोर देकर कहा कि वह अच्छे प्रोफैशनल बनें तथा पूरी ईमानदारी तथा मेहनत से काम करें। उन्होंने कहा कि मेहनत ही पूजा तथा इंसान की ताकत है। गैस्ट लैक्चर के अगले चरण में अभिनभ राणा ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे अच्छा शैफ बना जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के दौरान होटल इंडस्ट्री में अच्छा तथा मेहनती शैफ बनना बहुत मूल्यवान है। कुशल शैफ का बहुत मूल्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्यवद्र्धक जिन्दगी जीने के लिए भी प्रेरित किया।
होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने अभिषेक बाली तथा अभिनभ राणा का धन्यवाद किया तथा कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरित करने से होटल इंडस्ट्री के और विशेषज्ञों को भी भविष्य में निमंत्रण दिए जाते रहेंगे।