इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंज़ द्वारा अपने लोहारां कैम्पस में अंतर-स्कूल मुकाबले तरंग-2018 आयोजित करवाए गए। इसमें 15 स्कूलों के विद्यार्थियोंं ने भाग लिया। इन मुकाबलों के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियोंं में आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना था। इन मुकाबलों में पोस्टर मेकिंग, क्रिएटिव राइटिंग, क्विज़, ग्रुप डिस्कशन, रंगोली, ग्रुप डांस, भाषण, सोलो सिंगिंग, सोलो डांस, एड-मैड शो, कुकिंग विदाउट फायर, फास्ट फिंगजऱ्, ग्रुप सांग आदि शामिल थे। विद्यार्थियोंं ने पूरे जोश व उत्साहपूर्वक इन मुकाबलों मेंं भाग लिया। विद्यार्थी अपने-अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत सतर्क थे। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंज़ के ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने अध्यापकों व विद्यार्थियोंं द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की जिन्होंने यह शानदार आयोजन करवाने मेंं बहुत मेहनत की। उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनोंं से विद्यार्थियोंं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का सही मौका मिलता है। इन मुकाबलों में जो स्कूल विजेता रहे वे निम्नलिखित हैं:-
भाषण मुकाबले में एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर, क्रिएटिव राइटिंग में एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर, क्विज़ में इनोसैंट हाट्र्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन जालन्धर, सफाई सेवक की खोज में एकम पब्लिक स्कूल नकोदर, ग्रुप डिस्कशन में इनोसैंंट हाट्र्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन, रंगोली में एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर, ग्रुप डांस में सरकारी को-एजुकेशन मॉडल स्कूल जालन्धर, सोलो सांग में एकम पब्लिक स्कूल नकोदर, सोलो डांस में इनोसैंट हाट्र्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन, कुकिंग विदाउट फायर में इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, फास्ट फिंगजऱ् में सरकारी को-एजुकेशन मॉडल स्कूल जालन्धर, ग्रुप सांग में एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर। ओवरआल ट्राफी एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर स्कूल ने जीती। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल दीपक पॉल ने विजेताओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
भाषण मुकाबले में एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर, क्रिएटिव राइटिंग में एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर, क्विज़ में इनोसैंट हाट्र्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन जालन्धर, सफाई सेवक की खोज में एकम पब्लिक स्कूल नकोदर, ग्रुप डिस्कशन में इनोसैंंट हाट्र्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन, रंगोली में एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर, ग्रुप डांस में सरकारी को-एजुकेशन मॉडल स्कूल जालन्धर, सोलो सांग में एकम पब्लिक स्कूल नकोदर, सोलो डांस में इनोसैंट हाट्र्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन, कुकिंग विदाउट फायर में इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, फास्ट फिंगजऱ् में सरकारी को-एजुकेशन मॉडल स्कूल जालन्धर, ग्रुप सांग में एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर। ओवरआल ट्राफी एकम पब्लिक स्कूल, नकोदर स्कूल ने जीती। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल दीपक पॉल ने विजेताओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।