इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स की चारों ब्रांचोंं (जी.एम.टी., लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड) के नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता करवाई गई। बच्चों ने क्ले से भगवान कृष्ण, शिवलिंग, गणेश जी, फ्रूट बास्केट, तलाब में बतखें, मदर-लव, पक्षियोंं की कहानियोंं को भी पेश किया। इनोकिड्स की प्रभारी गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड) ने बच्चोंं की कल्पना शक्ति की प्रशंसा की और सभी बच्चों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चोंं की प्रतिभा को उजागर करना है। जी.एम.टी. में निहित सभ्रवाल, स्वरित भगत, आरव चौधरी, अम्बिका, पावनी, नव्या अरोड़ा, लवीना चोपड़ा, सरगुन, रिधि, रुनझुन, रायल वल्र्ड में हरलीन कौर, लोहारां में इतरांश गुप्ता, खनक, अभिनूर सिंह, सी.जे.आर. मेंं वृति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियोंं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बच्चोंं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स की चारों ब्रांचोंं (जी.एम.टी., लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड) के नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता करवाई गई। बच्चों ने क्ले से भगवान कृष्ण, शिवलिंग, गणेश जी, फ्रूट बास्केट, तलाब में बतखें, मदर-लव, पक्षियोंं की कहानियोंं को भी पेश किया। इनोकिड्स की प्रभारी गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड) ने बच्चोंं की कल्पना शक्ति की प्रशंसा की और सभी बच्चों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चोंं की प्रतिभा को उजागर करना है। जी.एम.टी. में निहित सभ्रवाल, स्वरित भगत, आरव चौधरी, अम्बिका, पावनी, नव्या अरोड़ा, लवीना चोपड़ा, सरगुन, रिधि, रुनझुन, रायल वल्र्ड में हरलीन कौर, लोहारां में इतरांश गुप्ता, खनक, अभिनूर सिंह, सी.जे.आर. मेंं वृति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियोंं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बच्चोंं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।