इनोसैंट हाट्र्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) के इनोकिड्स में प्री-स्कूल, नर्सरी, के.जी.-1, के.जी.-2 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
ये पुरस्कार उन सभी विद्यार्थियों को दिए गए, जिन्होंने 2018-19 में होने वाली सभी गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा पुरस्कार जीते। इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका (कैंट जंडियाला रोड), पूजा राणा (द रॉयल वल्र्ड) ने बच्चों को ट्राफियां दी तथा उनकी कामयाबी पर उन्हें बधाई दी।
एज्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलस श्रीमती शैली बौरी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। जी.एम.टी. इनोकिड्स में प्री-स्कूल में नविका, नर्सरी में विहान शर्मा, काव्या बहल, काव्या शर्मा, हरअसीस सिंह, स्वरित भगत, पावनी, हरवीर सिंह, अनहिता, गौरिश मनोचा, के.जी. 1 में मुकुंद मदान, यथार्थ बांबरी, विराज कपूर, के.जी. 2 में स्वास्तिक भगत, पण्व चोपड़ा, प्रीशा ने पुरस्कार प्राप्त किया।
लोहारां में प्री-स्कूल में जनिका, नर्सरी में युवराज शर्मा, सावी टण्डन, नक्षिता, के.जी. 1 में रिद्धिमा, के.जी. 2 में स्नेहल गोयल, दैविक गुप्ता, आराध्या जुनेजा, पूर्वी बत्तरा ने पुरस्कार प्राप्त किया। इनोकिड्स सी.जे.आर. में नर्सरी में व्रती शर्मा, रीत कौर, आद्विक खोसला जैसिका, के.जी. 1 में काशवी अग्रवाल, के.जी.-2 में श्रेयांश जैन, रुपेश शर्मा, भानु शर्मा, हिमाक्ष राणा, स्नेहा जैन ने पुरस्कार प्राप्त किया तथा द रॉयल वल्र्ड में नर्सरी कक्षा की हरलीन कौर ने पुरस्कार प्राप्त किया।
ये पुरस्कार उन सभी विद्यार्थियों को दिए गए, जिन्होंने 2018-19 में होने वाली सभी गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा पुरस्कार जीते। इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका (कैंट जंडियाला रोड), पूजा राणा (द रॉयल वल्र्ड) ने बच्चों को ट्राफियां दी तथा उनकी कामयाबी पर उन्हें बधाई दी।
एज्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलस श्रीमती शैली बौरी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। जी.एम.टी. इनोकिड्स में प्री-स्कूल में नविका, नर्सरी में विहान शर्मा, काव्या बहल, काव्या शर्मा, हरअसीस सिंह, स्वरित भगत, पावनी, हरवीर सिंह, अनहिता, गौरिश मनोचा, के.जी. 1 में मुकुंद मदान, यथार्थ बांबरी, विराज कपूर, के.जी. 2 में स्वास्तिक भगत, पण्व चोपड़ा, प्रीशा ने पुरस्कार प्राप्त किया।
लोहारां में प्री-स्कूल में जनिका, नर्सरी में युवराज शर्मा, सावी टण्डन, नक्षिता, के.जी. 1 में रिद्धिमा, के.जी. 2 में स्नेहल गोयल, दैविक गुप्ता, आराध्या जुनेजा, पूर्वी बत्तरा ने पुरस्कार प्राप्त किया। इनोकिड्स सी.जे.आर. में नर्सरी में व्रती शर्मा, रीत कौर, आद्विक खोसला जैसिका, के.जी. 1 में काशवी अग्रवाल, के.जी.-2 में श्रेयांश जैन, रुपेश शर्मा, भानु शर्मा, हिमाक्ष राणा, स्नेहा जैन ने पुरस्कार प्राप्त किया तथा द रॉयल वल्र्ड में नर्सरी कक्षा की हरलीन कौर ने पुरस्कार प्राप्त किया।