Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindi News

इनोसैंट हाट्र्स में वोटर एवेयरनैस ड्राइव के अंतर्गत करवाई अनेक गतिविधियां

डिप्टी कमिश्नर के निर्देशानुसार ‘स्वीप एक्शन प्लान’ के अंतर्गत इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में अनेक गतिविधियां करवाई गईं। प्रत्येक स्कूल में विशेष प्रार्थनासभा का आयोजन किया जिसमेंं बच्चों को ‘राइट टू वोट’ का महत्त्व समझाया गया। परीक्षा आरम्भ होने से पहले प्रतिदिन गतिविधियां करवाई गईं।  ‘वोट इंडिया स्पोर्ट इंडिया’ के बैनर के साथ रैली निकाली गई। अभिभावकोंं के साथ-साथ विद्यालय के हैल्पिंग स्टाफ को भी एकत्रित किया गया तथा उन्हेंं वोट डालने की महत्ता बताई गई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियोंं में स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओंं का आयोजन भी किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से इसमेंं भाग लिया। विद्यार्थियों को समझाया गया कि देश की उन्नति के लिए तथा सही नेता के चुनाव के लिए उनके वोट की बहुत महत्ता है। इसके लिए वे अपने अभिभावकों को प्रेरित करें कि वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करें तथा वोट डालने ज़रूर जाएं। उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि यद्यपि 18 साल से कम आयु के कारण वोट डालने में असमर्थ हैं पर वे अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित कर सकते हैं कि वोट का प्रयोग ज़र

इनोसैंट हाट्र्स के बच्चों ने मनाया शिवरात्रि-पर्व

इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) के बच्चोंं ने शिवरात्रि पर्व उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर अधिकतर बच्चे भगवान शिव की वेशभूषा धारण करके आए। बच्चोंं द्वारा पूरे शिव-परिवार की झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें बच्चों ने भगवान शिव, माता पार्वती, श्री गणेश जी, श्री कार्तिकेय, नंदीगण तथा अन्य गणों का रूप धरण किया। इस उपलक्ष्य मेंं नृत्य-नाटिका तथा शिव जी का तांडव प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने शिव महिमा पर भजन प्रस्तुत किए। इनोकिड्स के इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (कैन्ट-जंडियाला रोड), पूजा राणा (द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) ने बताया कि विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों को धर्म व संस्कृति से जोडऩा व त्यौहारों की जानकारी देना है। अध्यापकोंं ने बच्चोंं को भगवान शिव के जीवन व उनकी महिमा के बारे मेंं बताते हुए कहा कि हर पर्व का जीवन मेंं खास महत्त्व है और येे हमारे जीवन मेंं हर्षोल्लास, उमंग लेकर आते हैं, इसलिए हमें हर पर्व बड़े आनंदपूर्वक मनाना चाह

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलोंं के इनोकिड्स में ‘स्पोट्र्स डे’ का आयोजन

इनोसैंट हाट्र्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) के इनोकिड्स (प्री-प्राइमरी विंग) कक्षा प्री-स्कूल, नर्सरी, के.जी.-1 व के.जी.-2 मेंं ‘स्पोट्र्स डे’ मनाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने विभिन्न खेलोंं जैसे ड्रैग विद बॉल, वैलून ब्लास्ट, हॉप अ जम्प, ग्रैब अ कैंडीज़, हरडल रेस, लिटल फेयरीस चेस, थ्रो रन एंड विन, पीक अ बू, द लिटल बनी रेस, फन किड्स कार  रेस, डिज़नी प्रिंसिस रेस आदि में भाग लिया। कई बच्चे अलग-अलग क्रिकेटर की वेशभूषा धारण कर विराट कोहली, एम.एस. धोनी, सचिन, रोहित शर्मा बनकर आए और कुछ बच्चे सानिया मिजऱ्ा, मिल्खा सिंह, सायना नेहवाल की वेशभूषा मेंं आए। इस अवसर पर एग्ज़ीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलज़ शैली बौरी, वाइस प्रिंंसीपल शर्मिला नाकरा, प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन गुलरिया, इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर, लोहारां इंचार्ज अलका अरोड़ा, सी.जे.आर. इंचार्ज नीतिका कपूर, द रॉयल वल्र्ड इंचार्ज पूजा राणा उपस्थित थे। प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जी.एम.टी. मेंं थ्रो

इनोसेंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन जालन्धर में ध्यान और योग शिविर का आयोजन

इनोसेंट  हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन, जालन्धर की एन.एस.ए. यूनिट द्वारा ‘ध्यान और योग शिविर’ का आयोजन किया गया। संसाधन व्यक्ति योग-पथ संस्थान के प्रमुख योग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार पॉल और सुश्री अनुदीप थे। यह कार्यक्रम 14 फरवरी, 2019 को आयोजित योग कार्यशाला का एक हिस्सा था। मुख्य ध्यान सकारात्मक विचारों और स्वस्थ और अधिक शांतिपूर्ण जीवन जीने पर था। विद्यार्थी-अध्यापकों के साथ-साथ अध्यापकों ने ध्यान, योग और तनाव से राहत देने वाले व्यायामोंं में सक्रिय रूप से भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा संतुलित आहार और प्रतिदिन ध्यान का अभ्यास करने के महत्त्व को प्रदर्शित किया गया। बीमारियों से छुटकारा पाने के तरीकों पर चर्चा की गई। विद्यार्थी-अध्यापकों और स्टाफ के सदस्यों ने सभी गतिविधियों में गहरी दिलचस्पी ली। योग करने के बाद सभी ने आराम महसूस किया और एक खुशहाल जीवन जीने के नए तरीके ढूंढे। प्रिंसीपल डा. अरजिन्दर  सिंह ने शिक्षा मेंं इस तरह की गतिविधियों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने संसाधन व्यक्तियों और सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।

इनोसैं हाट्र्स के इनोकिड्स के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार

इनोसैंट हाट्र्स स्कूल (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) के इनोकिड्स में प्री-स्कूल, नर्सरी, के.जी.-1, के.जी.-2 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ये पुरस्कार उन सभी विद्यार्थियों को दिए गए, जिन्होंने 2018-19 में होने वाली सभी गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा पुरस्कार जीते। इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका (कैंट जंडियाला रोड), पूजा राणा (द रॉयल वल्र्ड) ने बच्चों को ट्राफियां दी तथा उनकी कामयाबी पर उन्हें बधाई दी। एज्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलस श्रीमती शैली बौरी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। जी.एम.टी. इनोकिड्स में प्री-स्कूल में नविका, नर्सरी में विहान शर्मा, काव्या बहल, काव्या शर्मा, हरअसीस सिंह, स्वरित भगत, पावनी, हरवीर सिंह, अनहिता, गौरिश मनोचा, के.जी. 1 में मुकुंद मदान, यथार्थ बांबरी, विराज कपूर, के.जी. 2 में स्वास्तिक भगत, पण्व चोपड़ा, प्रीशा ने पुरस्कार प्राप्त किया।

इनोसैंट हाट्र्स के छात्र सी एम एसोसिएट के लिए चयनित

सी.एम. एसोसिएट (वितरक-प्रॉकटर एंड गैंबल) ने इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस, लोहारां कैम्पस में एम.बी.ए. (अंतिम वर्ष) के छात्रों की प्लेसमैंट के लिए दौरा किया। इस दौरान एम.बी.ए. (अंतिम वर्ष) के राहुल गुप्ता, रवि कुमार और राकेश कुमार को वितरक सेल्स मैनेजर के पद के लिए 3.5 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर चयनित किया गया। छात्र अपने प्रदर्शन से खुश हैं तथा उन्होंने अपने इस बढिय़ा प्रदर्शन के लिए अपने माता-पिता तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। कम्पनी के एच.आर. प्रबंधक सुरेश कुमार और पंजाब के सेल्स मैनेजर अमित मिगलानी छात्रों के प्रदर्शन से बहुत खुश नकार आए तथा उन्होंने इनोसैंट हाट्र्स द्वारा विद्यार्थियों पर की गई मेहनत तथा खुशी प्रकट की। ट्रेनिंग तथा प्लेसमैंट अधिकारी डा. रोहन शर्मा ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया के तीन राऊंड थे। पहला राऊंड लिखित टैस्ट का था। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन करवाई गई। तीसरा राऊंड आमने-सामने इंटरव्यू का था। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। बोरी मैमोरियल

इनोसैंट हाट्र्स के रॉयल वल्र्ड स्कूल में बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम

बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडीकल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।  विभिन्न परिधानों में सजे बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करके अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वप्रथम आए हुए अभिभावकों का स्वागत इंचार्ज श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने पढ़ा। तत्पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। नर्सरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत वैस्टर्न डांस ‘डैसपैसीतो’ को देखकर अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। दूसरी कक्षा द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम् को बहुत सराहा गया। पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने गुजराती नृत्य प्रस्तुत करके सभी का दिल जीत लिया। के.जी.-2 द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के गीत से अभिभावक भावविभोर हो गए। इनोकिड्स की इंचार्ज पूजा राणा ने ‘वोट ऑफ थैंक्स’ पढक़र सभी का धन्यवाद किया। नन्हे बच्चों ने बखूबी मंच संभाला आत्मविश्वास के साथ बच्चों ने मंच संलाचन किया। इस अवसर पर श्रीमती हरलीन गुलरिया (इंचार्का प्राइमरी विंग) भी उपस्थित थीं। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को करवाने का उद्देश्य बच्चों में आत्मवि

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्शून्स में गैस्ट लैक्चर

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्शून्स, लोहारां कैंपस में होटल मैनेजमैंट के विद्यार्थियों के लिए गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने आई.टी.सी. फार्चून जालन्धर से एच.आर. मैनेजर अभिनभ राणा तथा एफ एंड बी मैनेजर अभिषेक बाली का स्वागत किया। इस लैक्चर का उद्देश्य विद्यार्थियों की जानकारी तथा कौशल में वृद्धि करना था। सैशन की शुरुआत अभिषेक बाली द्वारा अपने कैरियर के शुरुआती अनुभव सांझे करते हुए की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को काोर देकर कहा कि वह अच्छे प्रोफैशनल बनें तथा पूरी ईमानदारी तथा मेहनत से काम करें। उन्होंने कहा कि मेहनत ही पूजा तथा इंसान की ताकत है। गैस्ट लैक्चर के अगले चरण में अभिनभ राणा ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे अच्छा शैफ बना जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के दौरान होटल इंडस्ट्री में अच्छा तथा मेहनती शैफ बनना बहुत मूल्यवान है। कुशल शैफ का बहुत मूल्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्यवद्र्धक जिन्दगी जीने के लिए भी प्रेरित किया। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने अभिषेक बाली तथा अभिनभ राणा का धन्यवाद किया

इनोसैंट हाट्र्स में बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने हेतु हवन यज्ञ

इंनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉउल टाऊन, लोहारां ब्रांच तथा रॉयल वल्र्ड में 2018-19 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले बच्चों तथा उन्हें पढ़ाने वाले सभी वरिष्ठ अध्यापक शामिल थे। स्टॉफ के सदस्यों के साथ-साथ एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ स्कूल्स श्रीमती शैली बौरी, प्रौफेसर शर्मा, डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा इंचार्ज गुरविन्दर कौर आदि ने यज्ञ में आहुतियां डाली। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडीकल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे दिशा काऊंसिलंग सैल के अंतर्गत इंनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की टीम ने तथा सी.ए. अनिरुद्ध सरीन ने बच्चों की काऊंसलिंग की तथा कैरियर का सही चुनाव करने के लिए विभिन्न राह बताए। बच्चों ने उनसे बहुत से प्रश्न पूछे जिनका जवाब बखूबी मिला। ट्रस्ट की तरफ से बच्चों के लिए समय-समय पर काऊंसलिंग के प्रावधान किए जाते हैं ताकि भविष्य के लिए उनका सही मार्गदर्शन हो। एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर शैली बौरी मैडम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करत

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स में अंतरविभागीय फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां कैम्पस में अंतर विभागीय फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 3 राऊंड रखे गए।  पहला राऊंड रैम्प वाक, दूसरा राऊंड प्रश्न-उत्तर व तीसरा राऊंड टैलेंट हंट राऊंड था। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया और यह आयोजन सफल रहा। बेहद सुंदर व दिल को आकर्षित करने वाली पोशाकों में विद्यार्थी बेहद बढिय़ा ढंग से आत्मविश्वास से भरे हुए रैम्प वाक कर रहे थे।  ×éØæçÌçÍ ·ð¤ M¤Â ×ð´ w®vx ¥õÚU w®v} ·¤è ¥×ëÌâÚU ·¤è ÕñSÅU ×æòÇUÜ ÚUãUè âéÏÙèÌ ·¤õÚU Âãé¢U¿èÐ इस अवसर पर मिस्टर हैंडसम का खिताब सत्यम, मिस-चार्मिंग का खिताब अंकिता ने, मिस्टर ड्रैस व मिस ड्रैस का खिताब क्रमश: सुरिंदर सिंह तथा मिस जसदीप कौर ने व मिस्टर मिस प्रैजेंस आफ माइंड का खिताब मुकुल अरोड़ा तथा मिकशिखा ने जीता।  इस अवसर पर इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी और उनके प्रयासों क

इनोसैंट हाट्र्स में खेल सप्ताह के दौरान चारों स्कूलों में खेल मुकाबले शुरू

§UÙæðâñ´ÅU ãUæÅU÷âü ×ð´ ¥æÚ´UÖ ãéU° ¹ðÜ âŒÌæãU ·ð¤ ÎæñÚUæÙ ¹ðÜ-×é·¤æÕÜð ¥æÚ´UÖ ãUæð ¿é·ð¤ ãñUÐ ÂãUÜè ·¤ÿææ âð Üð·¤ÚU ¥æÆUßè´ ·¤ÿææ Ì·¤ ·ð¤ Õ‘¿ð ÂêÚÔU ©UˆâæãU âð §UÙ ¹ðÜæð´ ×ð´ Öæ» Üð ÚUãðU ãñUÐ °¿.¥æð.ÇUè. Ÿæè â´Áèß ÖæÚUmUæÁ Ùð ÕÌæØæ ç·¤ ÂýˆØð·¤ ·¤ÿææ ·¤æð °·¤ ¥Ü» »ð× Îè »§üU ãñU  çÁâ×ð´ Öæ» Üð·¤ÚU ÌèÙ ¿ÚU‡ææð´ ×ð´ Õ‘¿æð´ ·¤æ ¿ØÙ ç·¤Øæ »Øæ ãñUÐ SÂæðÅU÷âü ßè·¤ ·¤æ ¥æÚ´UÖ Õ‘¿æð´ Ùð Ç´UÕÜ ÌÍæ ãêU ·¤è àææÙÎæÚU ÂýSÌéçÌ âð ç·¤ØæР̈Âà¿æÌ÷ Õ‘¿æð´ Ùð Òßè ¥æÚU §U´Ùæðâñ´ÅUÓ S·ê¤Ü âæ¡» ÂýSÌéÌ ç·¤ØæÐ Õ‘¿æð´ Ùð çÚUÜð ÎæñǸ, Íýè Üñ‚ÇU ÎæñǸ, ÕæŠææ ÎæñǸ, âñ·¤ ÎæñǸ, çS·¤èç´», z® ×è. ÌÍæ v®® ×è. ÚÔUâ ×ð´ Öæ» çÜØæР çßçÖ‹Ù ¹ðÜæð´ ×ð´ ÜǸ·¤æð´ ÌÍæ ÜǸ緤Øæð´ ·¤è ¥Ü»-¥Ü» ÅUè×ð´ ÕÙæ§üU »§üUÐ Õ‘¿æð´ Ùð ÁèÌÙð ·ð¤ çÜ° ÖÚUÂêÚU ÂýØæâ ç·¤°Ð   Áè.°×.ÅUè. Õýæ´¿ ×ð´ ·¤èçÌü ×ËãUæð˜ææ, ÌÙßèÚU çâ´ãU, ÚUèçÌ ÌÜßæÚU, »çÚU×æ, çÁØæ ¿æñãUæÙ, ×æ‹Øæ ¥ÚUæðǸæ Ùð ÜǸ緤Øæð´ ·¤è çÚUÜð ÎæñǸ ×ð´ ÌÍæ çÎçßÌ, â×Íü, §UßæÙ, ¥ÖØ Ùð ÜǸ·¤æð´ ·¤è çÚUÜð ÚÔUâ ×ð´ ÂýÍ× SÍæÙ ÂýæŒÌ ç·¤ØæÐ ÕæŠææ ÎæñǸ ×ð´ ãUçáüÌ, âñ·¤ ÚÔUâ

इनोसैंट हाट्र्स में बच्चों ने चित्रों में भरे कल्पनाओं के रंग

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) में ओपन ड्राईंग कम्पीटीशन के दौरान बच्चों ने चित्र बनाकर उनमें अपनी कल्पनाओं के रंग भर कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए करवाए गए इस मुकाबले में चारों स्कूलों के लगभग छ: सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने अन्दर की सृजनात्मक शक्ति को दिखाते हुए बहुत सुन्दर चित्र बनाए तथा उनमें रंग भरे। जी.एम.टी. ब्रांच में पांचवीं कक्षा में हरनीत, सृष्टि अहूजा, छठी कक्षा में पलक गुलाटी, सातवीं कक्षा में अर्शिया, आठवीं कक्षा में प्रियांशी तथा मान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोहारां ब्रांच में पांचवीं कक्षा में रूचिका, छठी कक्षा में मन्नत, सातवीं कक्षा में मुस्कान तथा आठवीं कक्षा में मनमेहर को प्रथम स्थान मिला। रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में पांचवीं तथा छठीं कक्षा में से पांचवीं कक्षा के प्रभजोत को प्रथम स्थान मिला, सातवीं तथा आठवीं कक्षा में से खुशी मागो को प्रथम स्थान मिला। कैंट जंडियाला रोड पांचवीं तथा छठी कक्षा में से त्रिषा को प

इनोसैंट हाट्र्स कालेज आफ एजुकेशन में योग कार्यशाला का आयोजन

इनोसैंट हाट्र्स कालेज आफ एजुकेशन में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह योगशाला योग पाठ संस्था के अध्यक्ष डा. विनोद कुमार पाल और उपाध्यक्ष अनुदीप जैसे प्रख्यात योग के विशेषज्ञों ने संचालित की। योग आसनों का प्रदर्शन पहले विशेषज्ञों द्वारा किया गया और फिर विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी इस आसनों का प्रदर्शन किया। विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योग गतिविधियों और उनके लाभों के बारे में विवरण दिया गया। सांस लेने की तकनीक और व्यायाम के बाद सभी तरों-ताजा महसूस कर रहे थे। योग आसन सत्र, तनाव-राहत सत्र और प्रश्न-उत्तर सत्र के साथ इटरैक्टिव सत्र भी थे। बाद में विद्यार्थी-अध्यापकों और अध्यापकों ने विशेषज्ञों के साथ योगाभ्यास किया। जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए टिप्स दिए गए। प्राचार्य डा. अरजिन्दर सिंह ने योग विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया और हमारे दिन-प्रतिदिन के हिसाब से योग की प्रासंगिकता को समझाया।

लोहारां कैंपस में गैस्ट लैक्चर

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनका, लोहारां कैंपस में उद्यमिता और कौशल विकास बारे गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। जालन्धर मैनेजमैंट एसोसिएशन के प्रधान अहसानउल हक ने भारत सरकार द्वारा चलाई गईं योजनाओं बारे लैक्चर दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं द्वारा विद्यार्थियों को मिल रहे अवसरों द्वारा अपने रुझानों को पूरा करने का अवसर मिलेगा और यह उनके कैरियर में मील का पत्थर साबित होंगे। कैरीयर के लिए अधिक शैक्षणिक योग्यता और नौकरी के लिए अनुभव में यह योजनाएं बहुत सहायक सिद्ध होंगी। इस गैस्ट लैक्चर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुभव को बढ़ाना था। उन्होंने विद्यार्थियों को कई प्रकार के सुझाव भी दिए जोकि विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे। इस प्रकार के लैक्चर और वर्कशाप गाने से उद्योगों बारे विद्यार्थियों में जागरूकता आती है। ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने अहसानउल हक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा विद्यार्थियों के साथ साझे किए गए विचारों से विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा।

इनोकिड्स लोहारां में बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने लगाए चार चांद

इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स लोहारां ब्रांच में प्री-स्कूल तथा नर्सरी के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आए हुए अभिभावकों का स्वागत इनोकिड्स लोहारां की संयोजक बनदीप कौर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिव वन्दना से किया गया। तत्पश्चात् प्री-स्कूल ने एक्शन गीत प्रस्तुत किया, जिसके बोल थे-‘डू द बुग्गी वुगी।’ ‘लकड़ी की काठी’ नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। ‘मैंने कहा फूलों से....’ नृत्य नाटिका देखकर अभिभावक भाव-विभोर हो गए। के.जी.द्वितीय के बच्चों ने मंच संभाल कर कार्यक्रम की प्रस्तुति बखूबी की। बच्चों का आत्मविश्वास सराहनीय था। वोट ऑफ थैंक्स मैम शिवाली भंडारी ने पढ़ा तथा आए हुए अभिभावकों को धन्यवाद किया। इनोकिड्स लोहारां की इंचार्ज अलका अरोड़ा ने अभिभावकों को समझाया कि आपसी सहयोग से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकता है। आधुनिक युग में बच्चों को नैतिक मूल्य सिखाने बहुत कारूरी हैं। विद्यालय में बहुत सी गतिविधियां करवाई जाती हैं तता प्रत्येक पर्व मनाया जाता है ताकि बच्चे अपने देश की संस्कृति को भली भांति जान लें। इसके अतिरिक्त सभ

इनोकिड्स के बच्चों ने फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में किया मंत्र-मुग्ध

इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स (जी.एम.टी., लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड) में प्री-स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों के लिए फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ माताओं तथा दादियों को भी आमंत्रित किया गया। विभिन्न वेशभूषा में आए बच्चों ने सब का मन मोह लिया। स्पाइडरमैन, डाक्टर, सुभाष चंद्र बोस, मोबाइल, व्हाट्सएप, बार्बी डॉल, चाइल्ड लेबर, पंजाबी मुटियार आदि बनकर आए बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके साथ-साथ दादियों तथा माताओं से सवाल भी पूछे गए तथा उन्हें आकर्षक इनाम दिए गए। मंच पर बच्चों ने आत्म-विश्वास के साथ अपने आपको थीम के अनुसार परिचित करवाया। फैंसी डै्रस का परिणाम इस प्रकार रहा-नविका सेठी, प्रणव शर्मा, कृषिका, सक्षमप्रीत कौर, जैनिका, हिमांशी बसरा, धान्या, अवाना, मिशिका, सीरत आदि को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.) अलका अरोड़ा (लोहारां ब्रांच) तथा वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा उपस्थित थे। इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों में आत्म-विश्वास भरना तथा उनके मन से मंच का भय को दूर करना है। डायरेक्टर प्रिंसीपल धीर

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों और कालेज ऑफ एजुकेशन में बसंत पंचमी पर्व की धूम, बच्चों को ड्रैगन डोर के प्रति किया जागरूक

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में बसंत पंचमी पर्व की धूम रही। इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन कैम्पस में विद्यार्थी अध्यापकों द्वारा पतंग उड़ाने और पीले व्यंजन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  चारों स्कूलों में सर्वप्रथम विशेष प्रार्थना सभा में मां सरस्वती जी का पूजन किया गया। बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। विद्यालय को हाथों से बनाई गई छोटी-छोटी पतंगों से सजाया गया। बच्चे अपने टिफिन में पीले व्यंजन भी लेकर आए और एक दूसरे से शेयर करके इसका आनंद उठाया। प्रत्येक स्कूल में विशेष असैम्बली का आयोजन किया गया,बच्चों ने बसंत पर कविताएं प्रस्तुत की। नृत्य-नाटिका ‘बसंत आया रे, हर मन भाया रे’ आकर्षण का केन्द्र रही। बच्चों को समझाया गया कि बसंत ऋतु का क्या महत्व है तथा इस ऋतु में प्रकृति में क्या परिवर्तन होते हैं चारों ओर फूल खिल उठते हैं तथा मौसम में परिवर्तन आ जाता है। बच्चों को शपथ दिलाई गई कि पतंग उड़ाने के लिए वे चाइनीका डोर का इस्तेमाल नहीं करेंगे और इसके लिए वे अपने आस-पास बच्चों को भी प्रेरित करें

इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों में नैशनल डी-वार्मिंग डे पर बच्चों को किया जागरूक

इनोसैंट हार्टस स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में नैशनल डी-वार्मिंग डे के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। दशम कक्षा के बच्चों ने प्राइमरी विंग में प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों को बताया कि उन्हें स्वस्थ रहने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए व पेट में कीड़े किन वजह से होते हैं। बच्चों ने ‘सैलीब्रिटी लाइफ विद वार्म फ्री स्टेट’ का बैनर बना कर अवेयरननैस रैली निकाली। प्रत्येक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा करवाई गई जिसमें बच्चों को टिप्स दिए गए कि स्वयं को स्वस्थ कैसे रखा जा सकता है। बच्चों ने बहुत ध्यान से इन बातों को सुना। उन्हें बताया गया कि जो बच्चे नंगे पैर चलते हैं, गंदे हाथों से खाना खाते हैं, वे बच्चे इंफैक्टिड हो जाते हैं, ऐसी हालत में बच्चे बीमार हो जाते हैं तथा अनीमिक हो जाते हैं। बच्चों ने अपनी अध्याकिाओं से वादा किया कि वे अपने खाने का पूरा ध्यान रखेंगे। इनोसैंट हाट्र्स के सचिव डाक्टर अनूप बौरी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाते हैं।

इनोसैंट हाट्र्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में निवेश और बचत पर जागरूकता सत्र का आयोजन

इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन, जालन्धर ने निवेश और बचत पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन श्री कंवलजीत सिंह थे, जो ‘सेंटर ऑफ इन्वेस्टमैंट एजुकेशन एंड लर्निंग’ के प्रतिनिधि के रूप में पहंचे। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य लम्बी अवधि के धन का निर्माण करना और निवेशकों के लिए सीखने का एक मंच प्रदान करना था। इंटरैक्वि प्रशिक्षण सत्र जानकारी पूर्ण था। उन्होंने बचत और निवेश की अवधारणा, बचत के साथ सेवानिवृत्ति, जोखिम और वापसी के माध्यम से दीर्घकालिक धन का निर्माण, विभिन्न निवेश मार्ग और उनके लाभों और सीमाओं का प्रदर्शन किया। अंत में एक प्रश्न उत्तर सत्र आयोजित किया गया। प्रिंसीपल डा. अरजिंदर सिंह ने रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम भविष्य के लिए फायदेमंद होते हैं। क्योंकि इससे उन्हे अपने जीवन और भविष्य को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए निवेश के अवसरों के बारे में जागरूकता मिलती है।

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में बच्चों ने पेपर फोल्ंिडग प्रतियोगिता में दिखाया अपनी कला का जादू

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व ‘द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग में पेपर फोल्ंिडग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी, के.जी.-1 व के.जी.-2 के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे कागकाों से विभिन्न आकार जैसे पेड़, मशरूम, रैट, बोट, रैबिट, फिश, हाऊस, बटरफ्लाई, पर्स, जोकर, डॉग, ड्रैस आदि बनाए। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगों के पेपर्स का चुनाव सराहनीय प्रयास था। इस मौके पर इनोकिड्स इंचार्ज-गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड) ने बच्चों की इस रचनात्मक प्रवृत्ति की सराहना की तथा उन्हें इस प्रकार की अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। उनके अनुसार ऐसी गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों में छिपी कला को उजागर करना तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (जी.एम.टी.) नर्सरी में रव्या, विहान, हरअसीस, गौरिका, हरवीर, रसिका, विधान, रेहाना, स्वरित व काव्या, लोहारां में युवराज, कृतमान व कण्व, सी.जे