इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रायल वल्र्ड में पंडित जवाहर लाल नेहरू (चाचा नेहरू) के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में कई प्रकार की गतिविधियां व प्रतियोगिताएं करवाई गई। इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिडस में इस दिवस को ‘अ डे फार किडस’ के रूप में मनाया गया, जिस दौरान छोटे बच्चे चाचा नेहरू का रूप धारण करके आए। बच्चों से कई खेलें जैसे म्यूजि़कल चेयरज़, पासिंग का पार्सल आदि करवाई गईं, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। पहली से 6वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रार्थना सभा करवाई गई, जिसमें बच्चों ने चाचा नेहरू के जीवन पर रोशनी डालते हुए अपने विचार पेश किये। बच्चों ने कविताओं द्वारा भी चाचा नेहरू के जीवन पर रोशनी डाली। 7वीं व 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विद्यार्थियों को बाल दिवस का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दीं।