Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindi News

इनोसैंट हाट्र्स के होटल मैनेजमैंट के विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्रीयल दौरा

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंका के होटल मैनेजमैंट के विद्यार्थियों के लिए जालन्धर के रैडीसन होटल में इंडस्ट्रीयल दौरा करवाया गया। यह जालन्धर के बढिय़ा होटलों में एक है। इस दौरे में बी.एच.एम.सी.टी. और बी.टी.टी.एम. के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। होटल मैनेजमैंट विभाग के विभागाध्यक्ष गगनदीप हमपाल तथा असिस्टैंट प्रोफैसर अर्षदीप सिंह बच्चों के साथ थे। उन्होंने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीयल दौरे की कारूरत तथा महत्व के बारे बताया। होटल के एच.आर. मैनेजर राजीव वधावन ने विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों के कार्यप्रणाली के बारे बताया। विद्यार्थी इस दौरे को लेकर बहुत उत्सुक थे तथा उन्होंने बहुत ध्यान से सभी जानकारी प्राप्त की। दौरे के अंत में विद्यार्थियों तथा प्रोफैसरों ने रैडीसन होटल मैनेजमैंट का धन्यवाद किया।

इनोसैंट हाट्र्स के द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह : ‘हास्ता ला विस्ता’

इनोसैंट हाट्र्स के द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह ‘हास्ता-ला-विस्ता’ का आयोजन किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने भाषण द्वारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों के सम्मान में कविता वाचन किया, गीत के साथ-साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस विदाई समारोह के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका रही, जिसने वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को गेम्स खिलाईं जिसका सबने खूब लुत्फ उठाया। शायना वर्मा को उसकी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। हैड गर्ल प्रभसिमरत कौर द्वारा वॉट ऑफ थैंकस पढ़ा गया। रॉयल वल्र्ड इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा ने बारहवीं कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी को सस्नेह आशीर्वाद देते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में भांगड़ा प्रस्तुत किया गया, जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इनोसेंट हाट्र्स कालेज आफ एजुकेशन में ‘जेंडर असमानता : विवाह के मुद्दे’ पर पैनल चर्चा का आयोजन

इनोसेंट हाट्र्स कालेज आफ एजुकेशन में जेंडर असमानता : विवाह के मुद्दे के विषय पर पैनल चर्चा आयोजत की गई। सैक्रेड हार्ट कालेज ऑफ एजुकेशन बरनाला के प्रिंसीपल डा. तीर्थ सिंह एक समन्वयक और रिसोर्स पर्सन थे। पैनल की सदस्य श्रीमती हरजाप कौर, श्रीमती स्वाति वर्मा, श्रीमती चांदनी, श्रीमती सपनदीप कौर थीं। पैनल चर्चा का आयोजन लड़कियों को उनके जीवन साथी के साथ बेहतर समायोजन के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया गया था। चर्चा में प्रमख मुद्दों पर विचार किया गया- विवाह अनिवार्य है या नहीं। कैसे लड़कियों को शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है। लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण तनाव के रूप में समाज और परिवार की भूमिका पर भी चर्चा की गई। लव मैरिज या अरेंज मैरिज और उसकी असफलता और सफलता चर्चा से कुछ निष्कर्ष निकाले गए - पीडि़त को सामाजिक मदद लेनी चाहिए, लड़कियों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाया जाना चाहिए, प्री-मैरिटल (शारीरिक) संबंध पैनल द्वारा बहुत हतोत्साहित किया गया। महिलाओं को जीवन कौशल में सक्षम होने की आवश्यकता है, महिलाओं को अत्याधिक आशावादी होने की आवश्यकता है, समाज को शादी के लिए लड़कियों/महिलाओ

लोहारां कैंपस में डिजीटल मार्किटिंग पर गैस्ट लैक्चर

इंडस्ट्री और अकादमिक क्षेत्र में बढिय़ा तालमेल बनाने के लक्ष्य से विप्रो इंडस्ट्री की वरिष्ठ साफ्टवेयर इंडीनीयर रूपिंदर कौर ने इनोसैंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस में दौरा किया और लोहारां कैंपस में डिजीटल मार्किटिंग में कैरीअर विषय पर गैस्ट लैक्चर के दौरान बच्चों के साथ अपने विचार सांझे किए। यह लैक्चर बी.बी.ए. और एम.बी.ए. के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया था। रूपिन्द्र कौर ने विद्यार्थियों को बताया कि इलैक्ट्रानिक मीडिया के एक या एक से अधिक ब्रांड की प्रमोशन को ही डिजीटल मार्किटिंग कहा जाता है। उन्होंने बताया कि सोशल नैटवर्किंग या मोबाईल ऐप्लीकेशन द्वारा डिजीटल  मार्किटिंग में वर्तमान एवं आने वाले नए ग्राहकों के मध्य अच्छे संबंध बनाए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इंटरनैट और मोबाईल का अधिक उपयोग करने वालों के लिए ही अब डिजीटल मार्किटिंग का स्वरूप दिन प्रतिदिन प्रफुल्लित हो रहा है। रूपिन्द्र कौर ने विद्यार्थियों को डिजीटल मार्किटिंग कैरीयर के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों जैसे जालन्धर में डिजीटल मार्किटिंग को छोटे उद्योग के रूप में अपन

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में बच्चों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत को नमन करते हुए इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड एवं रॉयल व्लर्ड इंटरनैशनल स्कूल) में बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रात: विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके कार्यों से अवगत करवाया गया। समूह स्टॉफ के सदस्यों के बच्चों के साथ ही दोनों हाथ जोडक़र 2 मिनट का मौन रखा। डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बच्चों को गांधी जी की अहिंसावादी नीति के बारे में विस्तार से बताया। उनके सादे जीवन के बारे में बताते हुए बच्चों को उनकी शिक्षाओं पर अमल करने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत को याद किया जाता है तथा देश का प्रत्येक नागरिक उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

इनोसैंट हॉट्र्स में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह ‘हास्ता-ला-विस्ता’

इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन में वर्ष 2019 में बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह ‘हास्ता-ला-विस्ता’ आयोजित किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कई गीतों व नृत्य के जरिए सभी का मनोरंजन किया। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मॉडलिंग में भाग लिया। इसमें तीन चरणों के बाद विद्यार्थियों का चयन किया गया। मॉडलिंग के लिए निर्णायकगणों की भूमिका मैडम राजिंद्र, बी.एंड कॉलेज से डा. तरुण ज्योति व एम.बी.ए. कॉलेज से डा. गगन ने निभाई। मॉडलिंग के बाद ‘मिस इनोसैंट का खिताब हर्षिता लूथरा को तथा मिस्टर इनोसैंट का खिताब निलेश को दिया गया। हैडसम हंक पार्थ अरोड़ा, बेस्ट हेयर स्टाइल अक्षित व प्लीजिंग पर्सनैल्टी संगीतपाल चुने गए। लड़कियों में बैस्ट अपीयरैंस तुषिता,  बैस्ट हेयर स्टाइल सान्या, प्लीजिंग पर्सनैल्टी प्रेरनीत चुने गए। बैस्ट कॉस्ट्यूम के लिए सिमरन व दीक्षांत को चुना गया। इसके अतिरिक्त छात्रों व अध्यापकों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। चुने गए विद्यार्थियों को बौरी मैमोरियल ट्रस्ट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ स्कूलस श्रीमती शैली बौ

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में गणतंत्र दिवस की धूम

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व ‘द’ रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, लोहारां कालेज, इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन में भी गणतंत्र दिवस के संबंध में विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं जैसे डिबेट व हैंड राईटिंग प्रतियोगिता आदि। चारों स्कूलों में सभी बच्चे व अध्यापक राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में छोटे-छोटे ध्वज धारण करके आए जिससे पूरे स्कूल कैम्पस का माहौल देश-परेम से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम के आरम्भ में बैंड की सलामी के समय जी.एम.टी. में डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा प्रभारी गुरविंदर कौर, प्राइमरी प्रभारी हरलीन गुलेरिया आदि उपस्थित थे। लोहारा ब्रांच में इंचार्ज शालू सहगल व अलका अरोड़ा, कैंट जंडियाला रोड में श्रीमती सोनाली व द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में श्रीमती मीनाक्षी ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न गतिविधियां करवाईं। इस अवसर पर बच्चे विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजकर आए। बच्चे महात्मा गांधी, भारत माता, भगत सिंह,

इनोसैंट हाटर्स कालेज आफ एजुकेशन जालन्धर, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर

इनोसैंट हाटर्स कालेज आफ एजुकेशन जालन्धर के विद्यार्थी-अध्यापकों ने 23 जनवरी, 2019 को डिप्स कालेज ऑफ एजुकेशन ढिलवां में आयोजित अन्तर-कालेज प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सह-शैक्षिक पहलुओं के विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लने के लिए प्रेरित किया जाता है और प्रत्येक सह-पाठ्यक्रम आइटम के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। दीक्षा त्रेहन विद्यार्थी-अध्यापक बी.एड सैमेस्टर- 4 पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही और बी.एड सैमेस्टर- 2 की विद्यार्थी-अध्यापक जैसमीन महाजन ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। मैनेजमैंट, प्रिंसीपल और अध्यापकों ने प्रतियोगियों की सहाना की और विजेताओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

इनोकिड्स के बच्चों ने नेता जी के जन्म दिन पर सुनाई कविताएं

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों के इनोकिड्स (जी.एम.टी., लोहारां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड) में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस अनेक गतिविधियां करके मनाया गया। बच्चों ने नेता जी के कार्यों को याद करते हुए कविताएं प्रस्तुत की एवं ‘नो योर नेशन’ क्विज में भाग लेकर नेता जी के जीवन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी बखूबी दिए। कुछ बच्चे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे परिधान में भी आए। इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों को अपने देश के महान नेताओं के जीवन तथा देश के लिए किए गए उनके कार्यों से अवगत करवाना है। नर्सरी से लेकर के.जी.2 तक के विद्यार्थियों ने इस क्विज में भाग लिया तथा आत्मविश्वास से सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.), पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल) ने विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों को नेता जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यों के बारे में बताया। डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बताया कि इनोकिड्स में बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दिया जाता है ताकि वे बड़े ह

इनोकिड्स में नर्सरी के नए बच्चों का हुआ शानदार स्वागत

इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन तथा लोहारां ब्रांच) में वर्ष 2019-20 में दाखिला पाने वाले नर्सरी के बच्चों का इनोकिड्स की अध्यापिकाओं ने भरपूर स्वागत किया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने हंसते-मुस्कुराते शिक्षा की सीढ़ी पर पहला कदम रखा। वर्ष 2018-19 के नर्सरी के बच्चों ने नए बच्चों को ‘वैलकम’ कहा। थोड़ी ही देर में बच्चे स्कूल के माहौल में घुल-मिल गए। बच्चों को टॉफियां बांटी गई तथा स्माइली भी बांटी गई जिस पर अध्यापिकाओं ने स्वयं उनके लिए कोट्स लिखीं। ‘वैलकम-टू-इनोकिड्स’, ‘से चीका’, ‘गैट रैडी फॉर कलरफुल ईयर’ आदि लिखी हुई स्माईली जब बच्चों को दी गई तो उनकी मुस्कुराहट दोगुनी हो गई। इनोकिड्स प्रभारी गुरमीत कौर (जी.एम.टी.) अलका अरोड़ा (लोहारां) ने बताया कि बच्चे कुछ ही दिनों में खुद को स्कूल के माहौल के मुताबिक ढाल लेते हैं, क्योंकि अध्यापिकाएं उन्हें बहुत प्यार देती हैं। इनोकिड्स में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ बहुत सी गतिविधियां करवाई जाती हैं। उन्हें पौष्टिक खाने के फायदे बताए जाते हैं ताकि वे बचपन से ही हरी सब्जियां खानी सीख जाएं। उन्हें टेबल मैनर्स भी सिखाए जाते हैं। विद्यालय म

इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों का जेईई में शानदार प्रदर्शन

नैशनल टैस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई (जेईई) मेंस की परीक्षा में इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों के पर्सेटाइल जारी किए हैं। वैभव मक्कड़ ने (98.46), गुरजोत ने (97.11), तान्या ने (92.03), प्रितिश ने (92.01), रिपुदमन सिंह ने (92.00), रसलीन ने (89.37), दिव्यांशु कटारिया ने (88.31), कनिष्का ने (88.03), दीप शिखा ने (87.09) दिव्यांशी ने (87.07), इशान ने (87.03), दीपाली अग्रवाल ने (85.97), पीयूष ने (85.06), यशिका ने (84.96), तुषिता कपूर ने (84.05), दीपाली ने (82.39), आशमन ने (82.07), राधव शर्मा (81.06) कुशल (81.01), न्यास स्याल तथा नीलेश ने 80 पर्सेंटाइल प्राप्त की। इनके फाइनल रैंक जेईई की दूसरी परीक्षा के बाद ही जारी होंगे। विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी तथा अप्रैल में होने वाली परीक्षा में अच्छे प्रतिशत प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विद्यार्थियों की इस सफलता पर बधाई दी तथा भ

इनोसैंट हार्टस में ‘एंटी ड्रग अभियान’ के तहत बड्डी ग्रुप्स ने की अनेक गतिविधियां

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब में शुरू किए गए ‘एंटी ड्रग अभियान’ के तहत नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए विद्यार्थियों में जागरुकता लाने के लिए इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों-ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल व कैंट जंडियाला रोड में छात्रों के ग्रुप्स बनाकर उन्हें बड्डी ग्रुप्स का नाम दिया गया। कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को पांच बच्चों के ग्रुप में विभाजित किया गया तथा उनमें से एक को कैप्टन बनाया गया और 10 ग्रुप्स के साथ एक अध्यापक की ड्यूटी लगाई गई, जिसे सीनियर बड्डी बनाया गया। सभी गु्रप्स ने विभिन्न गतिविधियों के तहत एक्सटैम्पोर, स्लोग्न राइटिंग, पोस्टर मेकिंग आदि में भाग लिया व ‘एंटी ड्रग अभियान’ विषय पर परिचर्चा की गई। इन सभी गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य पंजाब को नशा मुक्त करना तथा बच्चों को इससे होने वाली समस्याओं से अवगत करवाना व नशा मुक्त समाज बनाना है। बच्चों ने इन सभी गतिविधियों में आपसी सहयोग के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हु

इनोसैंट हार्टस में अध्यापकों के ‘प्रोफैशनल डिवैल्पमैंट’ पर वर्कशाप का आयोजन

इनोसैंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन में अध्यापकों के ‘प्रोफैशनल डिवैल्पमैंट’ पर लगातार तीन दिन वर्कशाप का आयोजन किया गया। दिल्ली से आई रिसोर्सपर्सन श्रीमती नंदिता मुखर्जी ने अध्यापकों को ‘क्रिएटिव टीचिंग’ का अर्थ समझाते हुए क्लासरूम में ‘डिफरैंशियल इंस्ट्रक्शन्स’ टैक्नीक का इस्तेमाल करते हुए बच्चों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि प्रत्येक बच्चा अलग है, उसकी समस्याएं भी अलग हैं। दूसरी वर्कशाप दिल्ली से आई हुई अवनीत कौर ने ली जोकि बच्चों की साइकोलोजी समझने में माहिर हैं। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के दौरान अध्यापकों को समझाया कि क्लासरूम को स्टूडैंट फ्रैंडली बनाना आवश्यक है, ताकि प्रत्येक बच्चे के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार से उसकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने अध्यापकों को प्रत्येक बच्चे के कैलीबर को समझते हुए उसे उसी तरह व्यवहार में लाने की प्रेरणा दी। तीसरे दिन साईकोलोजिस्ट हिमानी सिंह मित्तल ने अध्यापकों को ‘इफैक्टिव टीचिंग’ के टिप्स देते हुए उन्हें समझाया कि वह आपको अपडेट करें, ताकि आधुनिक पीढ़ी के बच्चों के प्रत्येक प्रश्न के उत्तर उनके पास हो। विद्य

इनोसैंट हाट्र्स का छात्र 9 लाख वार्षिक पैकेज पर चुना गया

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लोहारां कैंपस का विद्यार्थी पुनीत सिंह शौंटे ट्राइडैंट ग्रुप द्वारा चुन लिया गया। पुनीत सिंह शौंटे एम.बी.ए. का विद्यार्थी है तथा उसको 9 लाख का वार्षिक पैकेज पर सहायक प्रबंधक के रूप में चुना गया। पुनीत अपने प्रदर्शन से खुश तथा संतुष्ट है तथा उसने अपने इस बढिय़ा प्रदर्शन के लिए अपने माता-पिता तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। कम्पनी के एच.आर. प्रबंधक पुनीत सिंह के प्रदर्शन से बहुत खुश नकार आए तथा उन्होंने इनोसैंट हाट्र्स द्वारा विद्यार्थियों ऊपर की गई मेहनत तथा खुशी प्रकट की। ट्रेनिंग तथा प्लेसमैंट अधिकारी डा. रोहन शर्मा ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया के तीन राऊंड थे। पहला राऊंड लिखित टैस्ट का था। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन करवाई गई। तीसरा राऊंड आमने-सामने इंटरव्यू का था। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। बोरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के सचिव डा. अनूप बोरी ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि उनको सभी के ऊपर गर्व है

इनोसैंट हाट्र्स में श्री सुखमनी साहब का पाठ करवाया गया

इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन माडल टाऊन में नए साल के स्वागत के लिए श्री सुखमनी साहब का पाठ करवाया गया। इस आयोजन में इनोसैंट हाट्र्स के समूचे स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। पाठ के बाद कीर्तनी जत्थे ने शब्द गायन से सभी को निहाल किया। प्रत्येक वर्ष सर्दियों की छुट्टियां आरम्भ होने के अवसर पर वर्ष के अंत में नए साल के स्वागत के लिए तथा सुख समृद्धि की कामना के साथ श्री सुखमनी साहब का पाठ करवाया जाता है। विद्यालय की मैनेजमैंट तथा स्टाफ सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु अरदास की तथा नव वर्ष सबके लिए खुशियां लेकर आए, यही कामना की।

इनोकिड्स के बच्चों ने विवेशियस वाइब्रैंस में बिखेरे रंग

इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स जी.एम.टी. ब्रांच में नर्सरी विंग के बच्चों के लिए विवेशियस वाइब्रैंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा से अभिभावकों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना नर्सरी ‘ए’ के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की। अभिभावकों का स्वागत  बनदीप कौर ने किया। नन्हें बच्चों ने मंच का संचालन बाखूबी संभाला। नर्सरी ‘बी’ के बच्चों ने वैस्टर्न डांस प्रस्तुत किया। हिन्दी एक्शन गीत ‘रोना कभी नहीं रोना’ अभिभावकों द्वारा सराहा गया। नर्सरी ‘ई’ तथा नर्सरी ‘सी’ के बच्चों ने एक्शन गीत प्रस्तुत किए, जिसमें नर्सरी की सारी कविताओं को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वोट ऑफ थैंक्स इनोकिड्स (जी.एम.टी.) की को-आर्डीनेटर  रेनू ने किया। अंत में नन्हे विद्यार्थियों ने नव वर्ष का संदेश देते हुए गीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया। इसअवसर पर वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा व इंचार्ज इनोकिड्स गुरमीत कौर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विवेशियस वाइब्रैंस में बच्चों की प्रतिभा को मंच पर निखारा जाता है। इससे बच्चों में

इनोसैंट हाट्र्स स्कूल सहोदय इंटर स्कूल ओरिगेमी प्रतियोगिता में प्रथम, जीते गोल्ड मैडल

इनोसैंट हाट्र्स स्कूल लोहारां ब्रांच के विद्यार्थियों ने सहोदय इंटर स्कूल ओरिगेमी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। दूसरी से पांचवीं कक्षा के चार विद्यार्थियों-दूसरी कक्षा की सायना अरोड़ा, तीसरी कक्षा की सरगुन कौर, चौथी कक्षा की अक्षरा तथा पांचवीं कक्षा की कनिका ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा क्रिसमस विलेज सीन बनाया, जिसे अत्यंत सराहा गया। विद्यार्थियों को पुरस्कार में गोल्ड मैडल तथा ट्राफी प्रदान की गई। डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की तथा लोहारां ब्रांच की इंचार्ज शालू सहगल को बधाई दी। लगभग 15 स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता डी.पी.एस. स्कूल में आयोजित की गई। पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट रवि दत्त के हाथों हुआ। विद्यालय की मैनेजमैंट ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इनोसैंट हाट्र्स लोहारां के विद्यार्थियों का मैरीयट चेन के लिए चयन

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्ज़, लोहारां कैम्पस के विद्यार्थी मैरीयट चेन के चुने गए। होटल मैनेजमैंट के प्रीती, गुरप्रीत, लवप्रीत का चयन गुडग़ांव के कंट्रीयार्ड, मैरीअट के लिए एफ एंड बी. सर्विस में गैस्ट सर्विस सहायक के रूप में किया गया। यह एक साझा प्लेसमैंट अभियान था जिसमें सी.टी. इंस्टीट्यूट, दोआबा कालेज, पी.सी.टी.ई. लुधियाना, डिप्स इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थी अपने प्रदर्शन से खुश व संतुष्ट नज़र आए व इसके लिए  उन्होंने अपने अभिभावकों व अध्यापकों के सिर सेहरा बांधा। कम्पनी के एच.आर. मैनेजर इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों की जानकारी व प्रदर्शन से बहुत खुश नज़र आए। उन्होंने कहा कि कालेज द्वारा अपने विद्यार्थियों को बहुत मेहनत करवाई गई है। ट्रेनिंग व प्लेसमैंट अधिकारी अनुभव ने बताया कि इस चयन के दौरान तीन राऊंड करवाए गए। पहला राऊंड लिखित टैस्ट का था, इसके बाद ग्रुप डिस्कशन करवाई गई व अंतिम राऊंड आमने-सामने इंटरव्यू का था। होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा किये गए प्रयासों की प्रशंसा क

इनोसैंट हाट्र्स को मिला ‘नैशनल स्कूल एक्सीलैंस अवार्ड’

सफलता के सोपान पर कदम-दर-कदम चढ़ते हुए इनोसैंट हाट्र्स उच्च मुकाम हासिल कर रहा है। इसी में एक और सितारा सजाते हुए ‘स्कूल स्टार्स’ ने को-करिकुलर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए इनोसैंट हाट्र्स को ‘नैशनल स्कूल एक्सीलैंस अवार्ड’ से नवाज़ा है। यह सम्मान चंडीगढ़ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्हें ‘स्कूल लीडर’ का सम्मान भी दिया गया। मुख्य अतिथि चरनजीत सिंह तथा को-फाऊंडर बिन्दू राना व अभिनव धर के हाथों धीरज बनाती ने यह सम्मान हासिल किया। यह अवार्ड उन स्कूलों को दिया जाता है जो अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम में को-करिकुलर गतिविधियों को शामिल करते हैं तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें बढ़ावा देते हैं। स्कूल स्टार्स उन टीम लीडर्स का भी सम्मान करता है जो बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें उजागर करने का अवसर प्रदान करते हैं तथा उन्हें प्रोत्साहन देते हैं। इनोसैंट हाट्र्स एक ऐसा विद्यालय है जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को रचनात्मक तथा सृजनात्मक कला को भी निखारा जाता है। इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनू

इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में ‘क्रिसमस’ पर करवाई गई अनेक गतिविधियां

इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, व द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में क्रिसमस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इनोकिड्स के नन्हें मुन्ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में आए और उन्होंने स्वीट्स बांटी। ईसा मसीह के जीवन व उनके जीवन से मिलने वाले संदेश को दर्शाती कोरियोग्राफी प्रस्तुत की गई। क्रिसमस पर्व के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना-सभा करवाई गई जिसमें ईसा-मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ विद्यार्थियों द्वारा जिंग्लस गाया गया। इसके अतिरिक्त कक्षाओं में अनेक गतिविधियां करवाई गईं। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने बॉल डैकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा तीसरी व चौथी के बच्चों ने गिफ्ट रैंपिग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने रचनात्मक कौशल का परिचय दिया। कक्षा पांचवीं व छठी के विद्यार्थियों से अंतर्सदनीय क्विज़ प्रतियोगिता करवाई गई। डायरैक्टर प्रिंसीपल ऑफ स्कूलस धीरज बनाती ने क्रिसमस पर्व की विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ईसा मसीह के जीवन से मिलने वाले संदेश और उसके महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा साथ ही उन्हें परहित करते हुए जीवनयापन करने के लिए प्र